मुंबई. कुर्ला में वट पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मंगलवार वट वृक्ष की पूजा करने गई महिलाओं को कुछ कट्टरपंथियों के विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि इस प्रकरण में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की एंट्री होते ही पूजा का विरोध कर रहे लोग पीछे हट गए.
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, कनकिया मॉल, कुर्ला बस डिपो के पास स्थित एक वट वृक्ष की पूजा स्थानीय महिलाएं हर साल वट पूर्णिमा के दिन करती रही हैं. लेकिन मंगलवार को वट वृक्ष की पूजा करने पहुंची महिलाओं को क्षेत्र के एक बड़े होटल संचालक ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर रोकने का प्रयास किया था. इस बारे में मनसे की शाखा सचिव अपर्णा गवारे से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मनसे के विभाग अध्यक्ष संदीप हुटगी ने विरोधियों को हिंदुओं के त्योहार में बाधा डालने से बाज आने की चेतावनी दी और पूजा फिर से शुरू कराई. हुटगी ने कहा कि यदि दोबारा इस तरह का हिंदू विरोधी कृत्य किया गया तो उग्र जवाब दिया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के हिंदुओं से धर्म विरोधी होटल के बहिष्कार की अपील भी की है. इस मौके पर हुटगी के साथ विभाग सचिव नीलाधर सकपाल एवं मनसे कलीना विधानसभा क्षेत्र के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.