प्रति वर्ष एक लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य

मुंबई. आईटीआई छात्रों को उनके अपने जिलों में ही स्थानीय उद्योगों में प्रशिक्षुता (अप्रेंटिसशिप) प्रदान की जाए, ऐसे निर्देश कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और क्षेत्रीय अधिकारियों को दिए हैं. इस निर्णय के चलते प्रशिक्षणार्थी छात्रों को अब अपने जिले के उद्योगों में वजीफे के साथ काम करने का अवसर प्राप्त होगा.

केंद्र सरकार के अंतर्गत औद्योगिक प्रतिष्ठानों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं का उपयोग करते हुए कुशल कारीगरों को आवश्यक प्रशिक्षण देने हेतु राज्य में ‘महाराष्ट्र अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना’ लागू की जा रही है. मंत्री लोढा के नेतृत्व में प्रतिवर्ष एक लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके अनुसार, 30 या उससे अधिक कर्मचारियों (ठेका कर्मियों सहित) वाली संस्थाओं में कुल कार्यबल का न्यूनतम 2.5% से अधिकतम 25% तक प्रशिक्षु पद अनिवार्य किए गए हैं.

यह योजना 27 समूहों के अंतर्गत 258 निर्दिष्ट (Designated), 35 क्षेत्रों के अंतर्गत 414 वैकल्पिक (Optional) व्यवसायों, 6 समूहों के अंतर्गत 20 ट्रेड और महाराष्ट्र राज्य कौशल विकास परीक्षा मंडल के 123 व्यवसायों में लागू की गई है. प्रशिक्षुता की अवधि व्यवसाय के अनुसार 6 से 36 महीनों तक होती है. इस योजना के तहत प्रशिक्षित (Trained) और अप्रशिक्षित (Fresher) उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी संस्थाओं में प्रशिक्षुओं की भर्ती बढ़ाने और प्रोत्साहन देने के लिए ‘महाराष्ट्र अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना’ को राज्यभर में बड़े पैमाने पर लागू किया जा रहा है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रमों की समय-समय पर समीक्षा कर, आवश्यक ट्रेड्स को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा. राज्य व केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार मूलभूत प्रशिक्षण देनेवाले संस्थानों को आवश्यक प्रतिपूर्ति प्रदान की जाएगी. इस पहल के चलते स्थानीय उद्योगों में अप्रेंटिसशिप मिलने पर आईटीआई के हजारों छात्रों ने संतोष व्यक्त किया है.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे 200 छात्रों को पूर्व में अप्रेंटिसशिप की नियुक्ति दी जाती थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह नियुक्तियाँ बंद थीं. अब मंत्री लोढा के प्रयासों से मुंबई महापालिका में फिर से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और महाराष्ट्र राज्य कौशल, व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण मंडल के छात्रों को अप्रेंटिसशिप की नियुक्ति दी जाएगी. इस संदर्भ में मंत्री श्री लोढा ने मुंबई महापालिका आयुक्त को पत्र भी भेजा है. शीघ्र ही अन्य महानगरपालिकाओं में भी छात्रों को अप्रेंटिसशिप के अवसर मिलेंगे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version