मुंबई. महाराष्ट्र की महायुति सरकार की ‘लाडली बहन’ योजना की लाभार्थी महिलाओं की पात्रता की फिर से जांच की जा रही है. इसी बीच शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने सोमवार को एक साक्षात्कार के दौरान बयान दिया था कि मनपा चुनाव के बाद राज्य सरकार ‘लाडली बहन’ योजना बंद कर देगी. इसलिए लाडली योजना की अगली किस्त का पैसा मिलेगा या नहीं मिलेगा तथा अपात्र होने पर पैसा वापस तो नहीं लौटाना पड़ेगा? ऐसी चिंताओं लाभार्थी महिलाएं इन दिनों ग्रस्त हैं. लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘लाडली बहन’ योजना की 8वीं किस्त का इंतजार कर रही करोड़ों लाभार्थी महिलाओं से बड़ा वादा किया है. सीएम फडणवीस ने बुधवार को कहा है कि लाडली योजना कभी भी बंद नहीं होगी.
विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही ‘लाडली बहन’ योजना के बंद होने की अफवाहों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है. ‘रसिकाश्रय’ संस्था की पहल “जीवाची मुंबई, श्रमची आनंदवारी” के शीर्षक के तहत यवतमाल जिले के घाटंजी क्षेत्र की दूसरों के घरों में चौका-बर्तन करके गुजारा करनेवाली 20 महिलाओं ने बुधवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस से दक्षिण मुंबई स्थित सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुलाकात की. इस मौके पर महिलाओं ने डबडबाई आंखों के साथ कहा कि हमारे सामने समस्या यह थी कि चौका बर्तन करके मिलनेवाले 500 रुपए से हम अपना घर कैसे चलाएं? इसलिए लाडली बहन योजना हमारे लिए सिर्फ वित्तीय सहायता नहीं है, यह हमारी आजीविका का आधार है. उनकी बाते सुन कर मुख्यमंत्री की आंखें भर आईं. उन्होंने वचन दे दिया कि यह योजना कभी बंद नहीं होगी!

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version