मुंबई. प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े साकिब नाचन के करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी करके महाराष्ट्र पुलिस की एटीएस ने यूक्रेन के ‘ऑपरेशन स्पाइडर’ को मुंबई से सटे ठाणे जिले में अंजाम देने की साजिश को नाकाम कर दिया. आतंकवाद रोधी दस्ते और महाराष्ट्र पुलिस ने सोमवार सुबह पडघा के बोरीवली गांव में एक बड़ी छापेमारी की. इस दौरान अतीत में एमएमआर में घटित हुई आतंकी घटनाओं और प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन सिमी के मुख्य कर्ताधर्ताओं में शामिल रहे कुख्यात साकिब नाचन के घर पर भी छापा मारा गया. सुरक्षा कारणों से 200 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था.
सोमवार को पड़घा में खासकर साकिब के ठिकानो पर एटीएस की कारवाई का कोई विवरण वैसे तो जारी नहीं किया गया. लेकिन रविवार को रूस में यूक्रेन के ड्रोन हमलों का ठाणे में एटीएस के ऑपरेशन का कनेक्शन होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. और पड़घा मेें छापों के बाद कुख्यात साकिब नाचन फिर से चर्चा में आ गया है.
यूक्रेन हमले का नाचन कनेक्शन!
रविवार को यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया था. इसमें कई रूसी हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया और उड़ान भरने से पहले कम से कम 40 लड़ाकू विमानों-बमवर्षक और बहुउद्देशीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया. ये हमले रूसी सीमाओं के अंदर 4000 से 5000 किलोमीटर तक किए गए हैं. हमलों को अंजाम देने के लिए यूक्रेन ने पहले से ही रूस में तस्करी के जरिए ड्रोन पहुंचा दिए थे. महत्वपूर्ण यह है कि उन ड्रोनों को हवाई अड्डों के पास तैनात किया गया था. इसलिए यूक्रेन के ड्रोन रूसी विमानों को सटीकता के साथ निशाना बनाने में सफल हुए. हमले के इस पैटर्न का साकिब नाचन से गहरा कनेक्शन सामने आया है क्योंकि भारत में भी ऐसा ही प्रयास कुछ साल पहले किया गया था, लेकिन भारतीय एजेंसियों ने समय रहते इसे विफल कर दिया.

आतंकी गतिविधियों का केंद्र बना था पड़घा
अतीत में घटी घटनाओं के कारण पड़घा गांव आतंकी गतिविधियों के केंद्र के रूप में पूरे देश में कुख्यात हो चुका है. पडघा गांव 2023 में भी एक बड़ी आतंकी साजिश का केंद्र बना था. तब कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने पडघा को भारत में अपना प्रमुख केंद्र बनने की तैयारी पूरी कर ली थी. कुख्यात आतंकवादी साकिब नाचन ने पड़घा को एक स्वतंत्र इस्लामिक क्षेत्र ‘अल-शाम’ घोषित कर दिया था और इस क्षेत्र को शरिया कानूनों के अनुसार चलाने की भी तैयारी शुरू कर दी गई थी.
पड़घा से मुंबई को दहलाने की साजिश
वर्ष 2023 के मई महीने में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) ने पडघा में एक बड़ा अभियान चलाया था. एनआईए के छापे में तब 44 ड्रोन जब्त किए गए थे. जांच में पता चला था कि उन ड्रोंस को मुंबई पर हमला करने के लिए तैयार किया गया था. इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई थी. पडघा के आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला करने के लिए ड्रोन तैयार रखे थे. इसलिए पडघा की तैयारी और रूस पर ड्रोन हमला कई मायनों में एक जैसे ही बताए जा रहे हैं. लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उन प्रयासों पर पानी फेर दिया था.

कौन है साकिब नाचन?
साकिब नाचन प्रतिबंधित कट्टरपंथी छात्र संगठन ‘स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (सिमी)से जुड़ा था।. साकिब और सिमी की मुंबई में कई आतंकवादी हमलों में संलिप्तता का खुलासा हुआ था. 2002 के मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन बम विस्फोटों और 2003 के विले पार्ले और मुलुंड स्टेशन विस्फोटों के बाद, नाचन को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन वह 2017 में जेल से बाहर आया और उसने पडघा को अपनी आतंकी योजनाओं का केंद्र बनाया था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version