मुंबई. गणेश विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान मुंबई में शनिवार को एक बड़ी अनहोनी घट गई. कुर्ला के साकीनाका इलाके में बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक 6 वर्षीय बच्चा भी शामिल है.
साकीनाका पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 10.45 बजे खैरानी रोड के कचरा गली स्थित गजानन मित्र मंडल की गणेश मूर्ति की शोभायात्रा निकली थी. शोभायात्रा साकीनाका के खैरानी रोड स्थित सम्मान होटल के पास गुजर रही थी, उसी दौरान गणपति ट्रॉली से तार उठाते समय छह लोगों को बिजली का झटका लगा. स्थानीय लोगों ने पांच लोगों को नजदीकी पैरामाउंट अस्पताल भर्ती कराया. उक्त सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक को अंधेरी पूर्व स्थित सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम बीनू सुकुमारन कुमारन (37) बताया गया है. पैरामाउंट अस्पताल में शंभू कामत (20), तुषार गुप्ता (20), धर्मराज गुप्ता (49), करण कनौजिया(14) और अनुष गुप्ता (6) का इलाज चल रहा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version