सीएम देवेंद्र ने दिए एकीकृत विषय और निधियों के प्रभावी उपयोग के निर्देश
महाराष्ट्र शहरी अवसंरचना निधि के अंतर्गत योजना पर चर्चा
मुंबई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि शहरी अवसंरचना के विकास के लिए एकीकृत विषय, दीर्घकालिक योजना और उपलब्ध निधियों के प्रभावी उपयोग के सूत्र का प्रयोग करें. महाराष्ट्र में शहरी क्षेत्रों के अवसंरचना विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र शहरी अवसंरचना निधि (MUINFRA) के अंतर्गत तैयार की गई नई वित्तीय योजना पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस कहा कि शहरों के भविष्य के लिए आज ही निर्णय लें और अगले 50 वर्षों को ध्यान में रखते हुए परियोजनाओं का क्रियान्वयन करें.
राज्य के शहरी क्षेत्रों में अवसंरचना और नागरिक सुविधाओं से संबंधित परियोजनाओं के वित्तीय नियोजन के संबंध में महाराष्ट्र शहरी अवसंरचना निधि (MUINFRA) के अंतर्गत मंत्रालय में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सीएम देवेंद्र ने कहा कि शहरों में सीवेज, जल निकासी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जलापूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं की योजना न केवल आज के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बनाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जल, अपशिष्ट प्रबंधन, परिवहन के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाई जानी चाहिए और इन पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए. साथ ही, केवल धन उपलब्ध कराने की बजाय, संसाधन नियोजन पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए. जहां धन की कमी है, वहां पूरक व्यवस्था करके परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जाना चाहिए. बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए स्थानीय निकायों को वित्तीय सहायता प्रदान की जानी चाहिए और निर्मित सुविधाओं की निगरानी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है.
शहरी विकास सामाजिक-आर्थिक समृद्धि की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि शहरी विकास केवल इमारतें बनाने का मामला नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक समृद्धि पैदा करने की एक प्रक्रिया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक परियोजना के पीछे दूरगामी सोच और एक मजबूत वित्तीय संरचना होनी चाहिए. इस दौरान बताया गया कि MUINFRA के तहत एक नया फंड ढांचा बनाया गया है, जिसके जरिए शहर बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं के निर्माण के लिए दीर्घकालिक पूंजी उपलब्ध करा सकेंगे. पूल बॉन्ड और क्रेडिट वृद्धि के जरिए वाणिज्यिक बाजार से धन जुटाया जाएगा. इससे परियोजनाओं की वित्तीय योजना और भी ठोस और टिकाऊ बनेगी. इस बैठक में विश्व बैंक टास्क फोर्स के अध्यक्ष अबेद दिलवाले, मित्र संस्था के सीईओ प्रवीण सिंह परदेशी, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओ.पी. गुप्ता, शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव असीम गुप्ता बैठक में उपस्थित थे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version