पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की हत्या के जवाब में चलाए गए भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान तुर्किए ने पाकिस्तान को न सिर्फ नैतिक समर्थन दिया था. बाद में पता चला कि तुर्किए ने भारत पर हमले के लिए पाकिस्तान को ड्रोन और दूसरे शस्त्र भी दिए थे. इस वजह से भारत में तुर्किए के विरोध में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोग तुर्किए की कंपनियों एवं उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं. लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चुप रहने वाली बॉलीवुड की कई हस्तियां तुर्किए के विरोध कर रही हैं. लेकिन अभिनेत्री और गायिका मंजरी फड़नीस ने बॉयकॉट तुर्किए का समर्थन किया है. बतौर मंजरी, उनके लिए देश सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि वह किसी भी ऐसे देश का समर्थन नहीं कर सकती जो उनके देश के प्रति दुश्मनी का भाव रखता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय गर्व और निष्ठा उनके लिए सर्वोपरि हैं. तुर्किए और अजरबैजान जैसे देशों के बहिष्कार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं हमेशा अपने देश के साथ खड़ी रहूंगी.”
सेना पर पूरा विश्वास
मंजरी ने अपने आर्मी परिवार की पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पिता ने सेना में सेवा की है. इसलिए “मैंने भारतीय सेना के समर्पण और अनुशासन को करीब से देखा है, जिसने मुझे अपने देश के प्रति गहरा संबंध बनाने में मदद की.” सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्टों पर अपनी राय रखते हुए उन्होंने कहा, “यह जरूरी नहीं कि सोशल मीडिया पर सक्रियता से ही देश के प्रति आपकी भावनाएं प्रकट होती हैं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हमारे देश की प्रतिक्रिया पर मुझे गर्व है.”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version