मुंबई. वसई-विरार में कई वर्षों तक बहुजन विकास आघाड़ी के नगरसेवक रहे महेश पाटिल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मंगलवार को भाजपाई बन गए. नरीमन प्वाइंट स्थित बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय में आयोजित पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने सभी का स्वागत किया. इस मौके पर चव्हाण ने कहा कि ये सभी लोग विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र के लिए समर्पित मोदी सरकार और महायुति सरकार में विश्वास की वजह से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.
चव्हाण ने कहा कि वसई-विरार परिसर के विकास के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वसई-विरार, नालासोपारा परिसर के नागरिक मुद्दों को प्राथमिकता देना चाहते हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि हम इस क्षेत्र के विकास को एक अलग दिशा देंगे और इसका पारदर्शी प्रबंधन करेंगे. सरकार इस क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने और सभी को विकास की धारा में जोड़ने के लिए केंद्र व राज्य में एकमत की सरकार प्रयत्नशील है. उन्होंने बताया कि महेश पाटिल जैसे कार्यकर्ता, जो जनता की समस्याओं को जानते हैं और भाजपा में शामिल होने के कारण नागरिकों की समस्याओं का समाधान होगा. इस दौरान बीजेपी विधायक राजन नाईक, विधायक स्नेहा पंडित दुबे, विधायक प्रसाद लाड, प्रदेश महासचिव माधवी नाईक, वसई विरार जिलाध्यक्ष प्रज्ञा पाटील, मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बन, प्रदेश प्रवक्ता अवधूत वाघ आदि उपस्थित थे. तो वहीं बीजेपी में शामिल होने वालों में बविआ झोपड़पट्टी मोर्चा के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, महिला झोपड़पट्टी मोर्चा की अध्यक्ष सविता ठाकुर, रवि पाटिल, राजेश पाटिल, दिलीप भोईर, हर्ष म्हात्रे, युवा प्रतिष्ठान के धवल चोरगे आदि शामिल हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version