मुंबई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अभ्युदयनगर की म्हाडा कॉलोनियों के पुनर्विकास के लिए नई निविदा प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें पुनर्वास फ्लैट का न्यूनतम चटई क्षेत्र 620 वर्गफुट निर्धारित किया जाएगा. यह निविदा तात्कालिक रूप से शुरू की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक प्रविण दरेकर, अजय चौधरी, पूर्व विधायक बाळा नांदगावकर, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, म्हाडा के उपाध्यक्ष संजीव जयस्वाल और अभ्युदयनगर फेडरेशन के प्रतिनिधि मौजूद थे.
इससे पहले तीन बार निविदा निकाली गई थी, जिसमें 635 वर्गफुट चटई क्षेत्र की शर्त थी. लेकिन विकासकों ने इसे अव्यवहारिक बताया था. इससे निविदाओं में उचित प्रतिसाद नहीं मिला. इस पर समाधान निकालते हुए मुख्यमंत्री ने चटई क्षेत्र को 620 वर्गफुट तक कम करने का निर्णय लिया. 620 वर्गफुट से अधिक क्षेत्र देने वाले विकासकों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए. इस निर्णय का फेडरेशन पदाधिकारियों ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुनर्विकास विनियमन 33(5) के अंतर्गत मिलने वाला 3 एफएसआय अधिमूल्य को गृहसाठा (हाउसिंग स्टॉक) के रूप में वितरित किया जाए. साथ ही, पुनर्विकास के दौरान निवासियों को दिए जाने वाले 20,000 रुपए घरभाड़े में वृद्धि पर सकारात्मक विचार किया जाएगा. म्हाडा उपाध्यक्ष जायस्वाल ने अब तक की कार्यवाही की जानकारी दी और कहा कि 620 वर्गफुट चटई क्षेत्र के अनुसार नई निविदा तात्कालिक रूप से निकाली जाएगी. दरेकर, चौधरी और नांदगावकर ने कहा कि यह प्रकल्प एक मार्गदर्शक प्रकल्प होगा और घरभाड़े में वृद्धि सहित विभिन्न मांगे रखीं. फेडरेशन के तुकाराम रासम, दिलीप शिंदे, निखिल दीक्षित सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version