मुंबई. पीओपी की मूर्तियों के विसर्जन पर रोक के कारण एक तरफ जहां गणेश उत्सव एवं नवरात्र उत्सव की रौनक पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं तो वहीं इस व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों मूर्तिकारों का रोजगार भी खतरे में पड़ गया है. लेकिन देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने अब मूर्तिकारों के हित में कुछ मार्ग निकालने के संकेत दिए हैं. इस बारे में राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार ने मंगलवार को कहा कि सरकार पीओपी के संदर्भ में राजीव गांधी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आयोग विशेषज्ञ समिति के माध्यम से अध्ययन कराएगी. इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि सरकार मूर्तिकारों के साथ दृढ़ता पूर्वक खड़ी रहेगी. आगामी 20 मार्च को अदालत में मूर्तिकारों का पक्ष रखने के लिए सरकार अच्छा वकील उपलब्ध कराएगी. शेलार के ऐलान से मूर्तिकारों ढांढस मिला है.
पीओपी बैन के खिलाफ परेल के नरे पार्क में राज्य के विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित मूर्तिकारों के सम्मेलन में मंत्री शेलार ने कहा कि पीओपी के संबंध में भ्रम को दूर करने के लिए हमने राजीव गांधी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आयोग को पत्र लिखकर इस संबंध में एक विशेषज्ञ समिति गठित करने तथा व्यापक अध्ययन कराने का अनुरोध किया था. राजीव गांधी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आयोग पीओपी द्वारा गणेश मूर्तियों के उपयोग को स्पष्ट करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति के माध्यम से अध्ययन कराने को तैयार हो गया. इस विषय पर गठित आयोग के अध्यक्ष डॉ. अनिल काकोदकर ने सरकार को सूचित किया है कि इस विषय पर एक विशेषज्ञ समिति गठित की जाएगी तथा रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. इस अवसर पर महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे और राज्य भर के मूर्तिकार संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
रोजगार के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मुद्दा
शेलार ने कहा कि यह मुद्दा राज्य में रोजगार और आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, क्योंकि पीओपी गणेश मूर्तियां और उन पर निर्भर कारीगर रोजगार और बड़े पैमाने पर आर्थिक कारोबार पैदा करते हैं. साथ ही, त्योहार की परंपरा लंबी है और यह विषय कला और संस्कृति से जुड़ा हुआ है. इसलिए जब महाराष्ट्र में सार्वजनिक गणेशोत्सव, नवरात्रि समारोह और दही हांडी समारोह की परंपरा पर खतरा मंडराया तो देवेंद्र फडणवीस की सरकार त्योहारों के साथ खड़ी रही. पिछले कुछ वर्षों में हिंदू त्योहारों के खिलाफ एक के बाद एक साजिश रची गई है. ऐसा उल्लेख करते हुए शेलार ने स्पष्ट किया कि वह इस साजिश को नाकाम कर देंगे. आशीष शेलार ने पिछले कुछ वर्षों में मूर्तिपूजकों के खिलाफ रुख अपनाने के लिए मुंबई मनपा की आलोचना की.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version