• मुंबई. लोकसभा और विधानसभा चुनाव की कामयाबी के बाद कार्यकर्ताओं में फिर से जोश भरने के लिए बीजेपी ने सदस्यता अभियान शुरू किया है. अभियान को देशभर में जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है. उल्लेखनीय यह है कि अल्पसंख्यक समाज भी इस मौके पर बीजेपी के प्रति सकारात्मक नजर आ रहा है. इस उपलक्ष्य में मुंबई आए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया. सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी का सदस्य बनने वाले को मोदी की ताबीज यानी सुरक्षा मिल जाएगी.
    बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष वसीम खान की अगुआई में अल्पसंख्यकों को बीजेपी का सदस्य बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है. वसीम के उत्साहवर्धन के लिए मुंबई आए जमाल सिद्दीकी ने गुरुवार को नरीमन पॉइंट स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया. जमाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासवादी नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए देशभर में अब तक देश में 44 लाख लोग बीजेपी के सदस्य बन चुके हैं. इसी तरह पीएम मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कारण महाराष्ट्र में 1 लाख तो वहीं मुंबई में 44 हजार लोग बीजेपी के सदस्य बन चुके हैं.
    वसीम की सराहना
    जमाल ने मुंबई में अल्पसंख्यकों को बीजेपी का सदस्य बनाने के लिए मुंबई अध्यक्ष वसीम की तारीफ करते हुए कहा कि वसीम अल्पसंख्यक सदस्यों को जो पहचान पत्र दे रहे हैं, वह पीएम मोदी की ताबीज है. यानी सुरक्षा की गारंटी है. जिसके पास ये ताबीज होगा उसके पास सपा नेता अबू आसिम आज़मी जैसे गुमराह करने, कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले जैसे भटकाने वाले, राहुल जैसे देश तोड़ने वाले लोगों के अलावा कोई गुंडा, बदमाश या बुरा चाहने वाले लोग पास नहीं आ सकते हैं.
    नीतेश राणे को नसीहत
    स्कूलों में परीक्षा के दौरान बुर्के पर बैन की नीतेश राणे की मांग पर जमाल ने कहा कि देश संविधान से चलता है. संविधान को मजबूत करने के लिए हमें पीएम मोदी और सीएम फडणवीस की नीतियों का समर्थन करना चाहिए है. नीतेश राणे को उन्होंने दूसरी बातों की बजाय अपने विभाग और महाराष्ट्र के विकास पर ध्यान देने की नसीहत दी.

घुसपैठियों के खिलाफ अभियान की घोषणा
जमाल ने मुंबई सहित देश भर में अवैध ढंग से घुस आए बांग्लादेशियों एवं रोहिंग्या के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की मदद करने की अपील अल्पसंख्यक समाज के लोगों से की. इस मौके पर वसीम ने कहा कि गोविंद स्थित शिवाजी नगर मानखुर्द इलाके में सदस्यता अभियान के दौरान कुछ संदिग्ध नागरिकता वाले लोगों की सदस्यता का आवेदन हमें मिला था. हमने उनके आवेदनों को खारिज कर दिया और उनके बारे में जांच के लिए पुलिस को जानकारी दे दी थी. वसीम ने घोषणा भी की कि अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से वे जल्द ही घुसपैठियों के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे. इस अभियान में उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं बुद्धिजीवियों की मदद लेने की बात भी कही.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version