मुंबई. पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की तीनों सेनाओं द्वारा दिखाए गए अदम्य शौर्य को सलाम करने और सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए शनिवार, 17 मई को विधायक राजहंस सिंह के मार्गदर्शन और नेतृत्व में भाजपा-डिंडोशी द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था.
इस भव्य तिरंगा यात्रा में भाजपा-डिंडोशी के पूर्व अध्यक्ष राजन सिंह, मंडल अध्यक्ष राजकुमार पांडे, युवराज बंसोडे, कविता सालियार, वार्ड अध्यक्ष गणेश शेट्टी, अनन्या उबाले, सौरभ सिंह, अध्यक्ष ज्योति तोंडारे (वार्ड नं. 40), अंकिता चव्हाण (41), सुनील पाल (42), लालू सोनी (43), सुनील पटेल (44) के साथ-साथ डिंडोशी के सभी मुंबई, जिला, मंडल अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष, पदाधिकारी, पूर्व नगरसेवक, मोर्चा और मोर्चा कार्यकर्ता, युवा, महिलाएं एवं नागरिक भारत माता की जय का जयघोष करते बड़ी संख्या में शामिल हुए.
इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने की मिला. इस अवसर पर विधायक राजहंस सिंह ने भारतीय सेना के शौर्य की प्रशंसा की और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सभी सेना प्रमुखों और जवानों को बधाई दी, जिन्होंने पूरी दुनिया को भारत की ताकत, दृढ़ इच्छाशक्ति और क्षमता दिखाई. विशेषकर ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली दो रणरागिनियों कर्नल सोफिया कुरेशी एवं विंग कमांडर व्योमिका सिंग की अभूतपूर्व कामयाबी की सराहना और अभिनंदन किया. तो वहीं ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुुए जवानो को दो मिनट मौन रह कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई. बाद में कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए राजहंस सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश के सभी धर्मों के लोग भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश की सुरक्षा के लिए उनके द्वारा लिए गए हर निर्णय के साथ मजबूती से खड़े हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version