मुंबई. घाटकोपर और कुर्ला इलाकों में डुप्लिकेट चाबी से एटीएम मशीनों का लैच लॉक खोलकर लाखों रुपए की नकदी पर हाथ साफ करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को मुंबई की नेहरू नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एटीएम में चोरी करनेवाले गिरोह का एक सदस्य एटीएम तकनीशियन होने की जानकारी पुलिसिया जांच में सामने आई है.
मिली जानकारी के अनुसार, 7 जून को भोर में साढ़े 6 बजे के करीब कुर्ला में अभ्युदय बैंक के एक एटीएम से 3.7 लाख रुपयों की चोरी की घटना घटित हुई थी. मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद नेहरू नगर पुलिस की जांच में पता चला कि एटीएम मशीन को कोई नुकसान पहुंचाए बगैर वारदात को अंजाम दिया गया था. एटीएम केंद्र के सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने पर पता चला कि 4 लोग सुबह 6.23 बजे एटीएम सेंटर में दाखिल हुए और सुबह 6.28 बजे अर्थात महज 5 मिनट में वारदात को अंजाम देकर बाहर निकल गए थे. इससे पुलिस यह समझ गई थी कि एटीएम मशीनों की तकनीकी जानकारी रखने वाले कोई शख्स वारदात में शामिल हो सकता है.
7 दिनों में अभ्युदय बैंक के दो एटीएम में चोरी
नेहरू नगर पुलिस को कुर्ला के एटीएम केंद्र से आरोपियों का फुटेज और वारदात को अंजाम देने के उनकी तकनीक की जानकारी मिल गई थी. इसके बाद पुलिस ने मुंबई व दूसरे एटीएम केंद्रों में हाल के दिनों में हुई चोरी की वारदातों की जानकारी जुटाई. तो पता चला कि इसी गिरोह ने करीब सप्ताह भर पहले घाटकोपर में अभ्युदय बैंक के ही एक और एटीएम को निशाना बनाया था. 1 जून को घाटकोपर स्थित एटीएम में हुई चोरी की घटना में गिरोह ने 8.86 लाख रुपयों पर हाथ साफ किया था.
संडे को चोरी
दो एटीएम केंद्रों से 11.93 लाख रुपयों की चोरी के मामले की जांच में पुलिस को चोरों का ये पैटर्न भी समझ में आ गया कि गिरोह छुट्टी के दिन खासकर शनिवार व रविवार की रात में ही चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. क्योंकि इस दिन पैदल चलनेवाले लोग खासकर भोर के समय सिमित संख्या में सड़कों पर निकलते हैं और एटीएम में जाते हैं.
सामने आया पंजाब कनेक्शन
पुलिस ने कुर्ला और घाटकोपर स्थित अभ्युदय बैंक के उन एटीएम केंद्रों के सीसीटीवी फुटेजों एवं अन्य तकनीकी जानकारियों का विश्लेषण किया और दोनों पर मौजूद रहे 4 मोबाइल नंबर को चिन्हित करके उन्हें सर्विलांस पर डाला. उक्त नंबरों की लोकेशन पंजाब के भटिंडा जिले में मिली. गिरोह के तार पंजाब से जुड़े होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने 29 वर्षीय जसवीर सिंह, 31 वर्षीय लखवीर सिंह, 27 वर्षीय गुरुप्रीत सिंह और 37 वर्षीय राजपाल सिंह को भटिंडा से गिरफ्तार कर लिया है.
एटीएम टेक्नीशियन निकला मुख्य साजिशकर्ता
पुलिस का प्रारंभिक अनुमान सही साबित हुआ. ए. टी. एम. तकनीशियन राजपाल सिंह ही मुख्य साजिशकर्ता तथा गिरोह का सरगना निकला. मशीनों के लैच लॉक को खोलने तथा मशीनों के आंतरिक नकदी बॉक्स के पैटर्न संयोजन को डिकोड करने में वह माहिर था.
हवाई जहाज से भागते थे आरोपी
पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन, एक जासूसी कैमरा, एयरटेल वाई-फाई डोंगल, 3 सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड रीडर, ओटीजी केबल, नकली चाबियों का सेट और एक स्कोडा कार बरामद की है. आरोपियों ने चोरी के 20 हजार रुपए खर्च करके उक्त कार खरीदी थी. पुलिसिया पूछताछ में पता चला है कि वारदात के बाद आरोपी चोरी की रकम के साथ वे हवाई जहाज से पंजाब भाग जाते थे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version