मुंबई. बीवी से ही तकरार के दौरान सांताक्रुज पूर्व स्थित कालीना निवासी 40 वर्षीय शख्स ने हैवानियत की हद को पार कर दिया. गुस्से में उसने
अपनी पत्नी और 14 वर्षीय बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया. भारी वस्तु से किए गए हमले में घायल बेटी की मौत हो गई है जबकि आरोपी की पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वारदात के बाद फरार आरोपी मोहम्मद सुलेमान को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार स्थित उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, कालीना के ओल्ड सीएसटी रोड स्थित शिवनगर बस्ती के एक मकान में बुधवार (15 अक्टूबर 2025) की रात खूनी खेल खेला गया था. वहां मोहम्मद सुलेमान रज्जाक कुदरा का उसकी बीवी नसीमा से झगड़ा हो रहा था. उसी दौरान गुस्साए सुलेमान ने किसी भारी चीज से नसीमा पर हमला बोल दिया. सुलेमान ने उस दौरान घर मौजूद अपनी 14 बेटी असगरी को भी नहीं बख्शा. भारी वस्तु से किए गए प्रहार के दौरान बुरी तरह से घायल असगरी को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बिहार भाग गया था आरोपी
हत्या और हत्या के प्रयास के इस सनसनीखेज मामले में वकोला पुलिस भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (1), 109 (1) और 352 के तहत एक एफआईआर दर्ज करके सुलेमान की तलाश कर रही थी. दूसरी तरफ वारदात को अंजाम देने के बाद सुलेमान मौके से फरार हो गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस के आला अधिकारियों ने डीसीपी विशाल ठाकुर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच को मामले की समानांतर जांच का निर्देश दिया था. डीसीपी ठाकुर ने क्राइम ब्रांच यूनिट 8 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीकांत सालुंखे के नेतृत्व में अन्य यूनिटों के तेज तर्रार अधिकारियों को मिला कर एक विशेष टीम का गठन किया था.
आरोपी ने किया था मोबाइल बंद
पुलिस को झांसा देने के लिए सुलेमान ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था. ऐसे में लक्ष्मीकांत सालुंखे और उनकी टीम में शामिल यूनिट 10 के पीआई विशाल राजे, यूनिट 9 के महेंद्र पाटिल, एपीआई मनोज कुमार प्रजापति, राहुल प्रभु, संग्राम पाटिल रोहन बागड़े, यूनिट 9 के पीएसआई सुजीत म्हैसधुने ने अन्य तकनीकी जानकारियों की मदद से सुलेमान का सुराग ढूंढने का प्रयास शुरू किया. सालुंखे और उनकी टीम की मेहनत रंग लाई. तकनीकी जानकारियों के विश्लेषण के दौरान टीम पता चला कि सुलेमान, बिहार स्थित अपने गांव पहुंच गया है. इस जानकारी के बाद बिहार पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने बेहद सतर्कता बरतते हुए सुलेमान को हिरासत में लिया. प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने हमले के लिए इस्तेमाल किया गया शस्त्र बरामद कर लिया है तथा आगे की जांच के लिए आरोपी को वाकोला पुलिस को सौंप दिया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version