मुंबई. 1954 में आई गुरुदत्त की सुपरहिट फिल्म ‘आर पार’ में गीता दत्त द्वारा गाया गया गीत ‘बाबूजी धीरे चलना’ आज की परिस्थितियों में बहुत ही सटीक लागू हो रहा है. जिस्मानी आकर्षण को प्यार का नाम देकर बनाए जाने वाले संबंध आज लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं. ऐसे कारणों से कत्ल या खुदकुशी की खबरें लगभग रोज ही पढ़ने, देखने या सुनने को मिल रही हैं. बीते दो दिनों में लिव इन रिलेशन के खूनी अंत की दो घटनाएं मुंबई एमएमआर से ही सामने आई हैं.
मुंबई से सटे ठाणे जिला के मीरारोड इलाके में शमशुद्दीन मोहम्मद हाफीज नामक शख्स ने करीना खुर्शीद अली नामक महिला की गला चीर कर हत्या कर दी.
निकाह में कर रही थी आनाकानी
गुरुवार को घटित हुई इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करीना अपने दो भाइयों और प्रेमी शमशुद्दीन के साथ मीरा रोड में किराए के मकान में रहती थीं. शमशुद्दीन एक होटल में काम करता था. वह करीना के साथ पिछले करीब एक साल से रीलेशनशिप में था. वह करीना से शादी करना चाहता था. लेकिन करीना आनाकानी कर रही थी. उसका कहना था कि पहले कुछ पैसे कमा लेते हैं और फिर शादी करेंगे.
चरित्र संदेह के कारण किया कत्ल
करीना की बहाने बाजी के कारण शमशुद्दीन उसके चरित्र पर संदेह करने लगा था. इस वजह से उनके बीच झगड़ा होने लगा था. गुरुवार की रात भी शमशुद्दीन और करीना के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था. लेकिन तब करीना के दोनों भाई घर में मौजूद थे. इस वजह से शमशुद्दीन चुपचाप घर से चला गया था. लेकिन वह वहीं छिप कर करीना के भाइयों के घर से बाहर निकलने का इंतजार कर रहा था. रात साढ़े 10 बजे के दौरान करीना के भाई मुहल्ले में घूमने के लिए निकले तो शमशुद्दीन फिर से घर में आ कर करीना से झगड़ा करने लगा. उस झगड़े के दौरान उसने चाकू से करीना का गला रेत दिया और घर से चुपचाप फरार हो गया था. इसका खुलासा तब हुआ जब करीना के भाई वापस घर में लौटे. करीना को खून में लथपथ देखकर उन्होंने शमशुद्दीन को फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. भाई पुलिस को सूचना देकर करीना को अस्पताल ले गए लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने फरार शमशुद्दीन को मीरारोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

बेटी ने किया बाप का कत्ल
अंधेरी-पूर्व के एमआईडीसी खेते में एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. क्योंकि पिता युवती के प्रेम संबंधों का विरोध कर रहे थे. बताया जा रहा है कि 58 वर्षीय रामचंद्र कांबले की 37 वर्षीया बेटी सोनाली बाईत ने कुछ साल पहले अपने पति और बच्चे को छोड़ दिया था. वह उम्र में 10 साल छोटे महेश पांडे के साथ रिलेशनशिप में थी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version