मुंबई. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर शनिवार-रविवार को मोटर साइकिलों की अवैध रेस के लिए आने वाले राइडरों पर पुलिस का डंडा चला है. बांद्रा व खेरवाड़ी पुलिस थाने की पुलिस द्वारा एक साथ की गई कार्रवाई में 54 मोटर साइकिलें जब्त की गईं हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को बांद्रा पश्चिम के रिक्लेमेशन स्थित सी लिंक रोड व वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर राइडरों द्वारा बाइक रेस लगाए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद हरकत में आई बांद्रा और खेरवाड़ी पुलिस ने एक साथ कार्रवाई शुरू की. बताया जा रहा है कि बांद्रा पुलिस ने 14 तो वहीं खेरवाड़ी पुलिस ने 38 दोपहिया वाहन जब्त किए हैं.
‘सलामी’ के बाद रेस
बता दें कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे रफ्तार के शौकी राइडरों का पसंदीदा ठिकाना बन चुका है. यहां प्रतिदिन राइडरों को रात में प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि मुंबई, ठाणे, पालघर, नई मुंबई, पनवेल व आसपास क्षेत्र से रफ़्तार के शौकीन यहां शनिवार को रात जुटते हैं. राइडर माहिम स्थित मखदूम शाह बाबा की दरगाह पर ‘सलामी’ के बाद रिक्लेमेशन स्थित सी लिंक पहुंचते हैं. वहां से उनकी रेस शुरू होती है. राइडर भी न सिर्फ तेज रफ्तार से बाइक चलाते हैं बल्कि बाइक पर स्टंट बाजी भी करते हैं.
हाइवे के आसपास के निवासी परेशान
राइडर अपनी मोटर साइकिलों के इंजिन और साइलेंसर को गली मोहल्ले में चलने वाले गैरेजों में मोडिफाई करवा लेते हैं. इससे इनकी दोपहिया वाहनों की रफ्तार तो बढ़ जाती है लेकिन उनके दो पहिया वाहनों के साइलेंसरों की तेज कर्कश आवाज हाइवे के आस पास के निवासी परेशान रहते हैं. रफ्तार से बाइक चला कर अपनी एवं अन्य राहगीरों, वाहन चालकों की जान खतरे में डालने वाले राइडरों पर कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होती है. आम तौर पर नशे में धुत होने के कारण राइडर पुलिस पर हमला करने से भी नहीं हिचकिचाते हैं.