मुंबई. पत्नी को तोहफा देना एक आम रिवाज है. लेकिन यूपी के शाहजहां पुर जिले के युवक ने अपनी पत्नी को नया मोबाइल फोन दिलाया. इसके बाद मुंबई की अंधेरी पुलिस उसे गिरफ्तार करके मुंबई ले आई. इस मामले की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है.
दरअसल, अंधेरी पुलिस स्टेशन की हद में चकला पारसीवाड़ा स्थित शकीना बाई चाल के तीन घरों में 13, 14 अप्रैल 2024 की रात चोरी हुई थी. एंजेलो केजीटन डिसोजा व उनके पड़ोस में रहनेवाले आतिश वालावलकर, योगेश देवरस और क्लोरी अनिल डिसोजा के घर घर की कड़ी कुंडी तोड़कर घर में घुसा चोर लगभग 8 लाख रुपए के गहने, नकदी आदि पर हाथ साफ करके फरार हो गया था.
आरोपी नहीं रखता था मोबाइल
जोन 10 के पुलिस उपायुक्त सचिन गुंजाल के मार्गदर्शन तथा अंधेरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमों ने सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से 25 वर्षीय आरोपी उबेद हैदरअली खान की शिनाख्त कर ली. पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही थी. इस प्रयास के दौरान करीब दो दिन बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी बिहार जाने वाली ट्रेन में सवार हो कर दरभंगा के लिए निकल चुका है. ट्रेन प्रयागराज के आसपास पहुंची थी. अंधेरी पुलिस ने तुरंत यूपी की वाराणसी रेलवे पुलिस को आरोपी की सूचना दी.रेलवे पुलिस ने चंदौली रेलवे स्टेशन पर उसे दबोचने की कोशिश की लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला. बाद में पुलिस उसका ठिकाना नहीं ढूंढ पा रही थी. क्योंकि आरोपी ने वारदात के बाद से मोबाइल फोन रखना बंद कर दिया था.
गूगल की मदद से बिछाया जाल
पुलिस ने खान की फुटेज और दूसरी उपलब्ध जानकारी इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी गूगल को भेज कर आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने की अपील की. हाल ही में आरोपी का ईमेल अकाउंट एक मोबाइल में लॉग इन किया गया. गूगल ने तुरंत उक्त मोबाइल नंबर मुंबई पुलिस को भेज दिया. पुलिस उस नंबर की लोकेशन तलाशते हुए आरोपी के शाहजहां पुर स्थित गांव पहुंच गई. पुलिस को पता चला कि आरोपी का ईमेल अकाउंट एक महिला के मोबाइल में एक्टिव है और वह महिला आरोपी पत्नी है.
तीन दिनों तक डेरा डाले रही पुलिस
तीन दिन वहीं रुक कर पुलिस आरोपी उबैद के बारे में गुप्त रूपी जानकारी जुटाती रही और उसके घर आने का इंतजार करती रही. इस दौरान उबैद के घर आते ही पुलिस उसे दबोच कर मुंबई ले आई. उसके पास से करीब साढ़े 4 लाख के गहने और 20 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं. शेष गहने और रुपयों के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल कोर्ट ने उबैद को तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
चकमा देने के लिए कई जिलों में भटका
पुलिस की माने तो आरोपी के खिलाफ अंधेरी के अलावा शिवाजी पार्क, माहीम, कुर्ला, आर.ए.के. मार्ग में भी मामला दर्ज है. अंधेरी में वारदात को अंजाम देने के दो दिन बाद आरोपी दरभंगा, बिहार भाग गया था. वाराणसी में चंदौली रेल्वे पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया था लेकिन वह बच निकला था. बाद में करीब 11 महीने तक वह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के अलग-अलग ठिकानों पर पहचान बदल कर रहता रहा.