मुंबई में लगभग 75 वर्षों बाद मानसून ने समय से पहले शतक दी. इस मानसून के पहले दिन की बारिश ने पूरी मुंबई को पानी पानी कर दिया. इसी के साथ मुंबई में हादसों का सिलसिला भी शुरू हो गया जिसका पहला शिकार विक्रोली निवासी 25 वर्षीय युवक बना. एक पुराने विशाल पेड़ के गिरने के कारण हादसाग्रस्त हुए उक्त युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
सोमवार को विक्रोली के कन्नमवार इलाके में बारिश के कारण एक पेड़ के गिरने के दौरान तीन लोग चपेट में आ गए. इनमें से एक 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, कन्नमवार नगर-2 स्थित गणेश मैदान में एक विशाल पेड़ के नीचे खड़े तीन दोस्त बातें कर रहे थे. उसी दौरान पेड़ अचानक उन युवकों पर गिर गया. हादसे में 25 वर्षीय तेजस नायडू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
म्हाडा इमारत की दीवार गिरी
इसी तरह दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल क्षेत्र स्थित तीन बत्ती इलाके में सोमवार को दोपहर के समय एक इमारत का कुछ हिस्सा और एक सुरक्षा दीवार ढह गई. बताया जा रहा है कि म्हाडा की उक्त पुरानी इमारत की मरम्मत किए जाने के दौरान हुई बारिश के कारण नींव और रिटेनिंग वॉल का एक हिस्सा ढह गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस एवं दमकल कर्मियों ने इमारत के निवासियों को बाहर निकाल लिया. दीवारों के कुछ हिस्सा भीड़भाड़ वाली सड़क पर आ जाने से यातायात धीमा हो गया. घटना के बाद इमारत के निवासियों में डर का माहौल है.