मुंबई. फुटपाथ और खाली पड़े सरकारी भूखंड़ों पर फेरीवाला व भू-माफियाओं की हमेशा से नजर रहती है. भ्रष्ट अधिकारियों एवं फेरीवाला / भू-माफियाओं की वजह से मुंबई के ज्यादातर फुटपाथ अतिक्रमण का शिकार हो चुके हैं. अदालतें भी इस पर चिंता व्यक्त कर चुकी हैं. लेकिन इसके बाद भी फुटपाथों पर अतिक्रमणों के बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन इस निराशाजनक माहौल के बीच एक सुकून दायक खबर सामने आई है. खबर यह है कि मुंबई मनपा ने भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण किए गए फुटपाथों को मुक्त कराने के लिए एक अभियान शुरू किया है. मनपा ने फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वाले फेरीवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को मनीष मार्केट, सरकारी डाकघर और सीएसएमटी के पास सेंट जॉर्ज लेन सहित क्षेत्रों में कुल 56 अतिक्रमण करने वाले दुकानों को ध्वस्त कर दिया है.
ए वार्ड के वरिष्ठ बीएमसी निरीक्षक ने बताया कि फेरीवालों द्वारा पैदल चलने वालों की जगह पर कब्जा करने और यातायात संबंधी समस्या उत्पन्न करने की लगातार शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई. कार्रवाई बुधवार सुबह शुरू हुई, जब मनीष मार्केट के पास साबू सिद्दीकी रोड से कर्नाक बंदर तक 25 अनधिकृत स्टॉलों को ध्वस्त कर दिया गया. इन स्टॉलों में रेडीमेड कपड़े और कटलरी की दुकानें शामिल थीं, जो बिना लाइसेंस के चल रही थी बाद में, सरकारी डाकघर (जीपीओ) के सामने स्थित 20 स्टॉलों और सेंट जॉर्ज लेन के सामने स्थित 11 स्टॉलों को ध्वस्त कर दिया गया. वरिष्ठ निरीक्षक ने कहा कि ये फेरीवाले अधिकृत थे, लेकिन उन्होंने अपनी दुकानें स्वीकृत 1×1 मीटर से बढ़ाकर 4×4 मीटर तक कर ली थीं. वे फुटपाथों पर कब्जा कर रहे थे और जनता के लिए असुविधा पैदा कर रहे थे. फेरीवालों को दिए गए स्थान के भीतर अपनी दुकान चलाने की अनुमति है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version