मुंबई. एएनसी, क्राइम ब्रांच व मुंबई पुलिस की तमाम यूनिटों सहित एनसीबी, कस्टम विभाग और डीआरआई जैसी केंद्र सरकार की एजेंसियों की विभिन्न एजेंसियां नशीले जहर (ड्रग्स) के सिंडिकेट को उखाड़ फेंकने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ड्रग्स तस्कर भारत देश के भविष्य (यानी युवा पीढ़ी को नशे का आदि बना कर) तबाह करने पर आमादा नजर आ रहे हैं. मुंबई सहित देश भर में निरंतर पकड़े जा रहे लाखों करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ इसका प्रमाण हैं. एनसीबी ने ऐसी ही एक कार्रवाई में 4 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 11.54 किलो कोकीन और 4.9 किलो ड्रग्स बरामद किया . जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ रुपए आंकी गई है.
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई की क्षेत्रीय इकाई ने मुंबई में मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जब्त किए गए मादक पदार्थों में से कुछ को अमेरिका से मुंबई लाया गया था और कूरियर सेवाओं के माध्यम से भारत और अन्य देशों में भेजा जाना था.
जनवरी में मिला था सुराग
जनवरी 2025 में एनसीबी की टीम ने 200 ग्राम कोकीन जब्त की थी. उक्त कार्रवाई के दौरान मिले सुरागों के आधार पर की गई आगे की जांच में एनसीबी की मुंबई में एक अंतरराष्ट्रीय कूरियर एजेंसी तक पहुंच गई, वहां से कुछ ‘माल’ (ड्रग्स पार्सल) ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने की तैयारी चल रही थी. यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “नशा मुक्त भारत” के दृष्टिकोण के अनुरूप और केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश पर की गई है। इस मामले की और अधिक गहराई में जाकर जांच कर रही एनसीबी की टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद किए. आरोपी एक दूसरे को सांकेतिक व फर्जी नामों से संबोधित करते थे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version