डी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने के छठे राउंड में विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को हरा दिया. क्लासिकल शतरंज में कार्लसन के खिलाफ गुकेश की यह पहली जीत है. गुकेश ने इससे पहले इसी टूर्नामेंट टूर्नामेंट में शानदार वापसी करते हुए अपने हम वतन अर्जुन एरिगैसी को हराया था, जो कि क्लासिकल चेस में एरिगैसी के खिलाफ भी गुकेश की पहली जीत थी. जबकि कार्लसन ने नाकामुरा के खिलाफ आर्मगेडन गेम जीता.
नवीनतम अपडेट के अनुसार, गुकेश ने पहले एरिगैसी को फिर कार्लसन को हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. फिलहाल टूर्नामेंट में गुकेश की शानदार वापसी जारी है. तो वहीं राउंड 7 में फैबियानो कारुआना ने वेई यी के खिलाफ जीत हासिल करके अंक तालिका में बढ़त बनाए हुए हैं.

शानदार वापसी
नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में डी गुकेश की शुरुआत निराशाजनक हुई थी. उन्हें दूसरे दौर में अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन 29 मई को खेले गए तीसरे राउंड में संयुक्त राज्य अमेरिका के विश्व नंबर 2 हिकारू नाकामुरा को हराकर गुकेश ने तीन अंक अर्जित किए और टूर्नामेंट में शानदार वापसी की. खासबात यह है कि 29 मई को गुकेश ने अपना 19 वां जन्मदिन भी मनाया था. 30 मई को खेले गए अगले टाईब्रेक मुकाबले में गुकेश ने यूएसए के विश्व नंबर 5 फैबियानो कारुआना को हराया था.

कार्लसन ने की सराहना
गुकेश और कार्लसन के बीच हुए मंगलवार को खेले गए मुकाबले में एक और दिलचस्प चीज देखने को मिली. हार के बाद कार्लसन आपा खो बैठे. उन्होंने टेबल पर आक्रामक तरीके से धक्का मारा था. जबकि गुकेश ने कार्लसन के गुस्से पर खेल भावना वाली प्रतिक्रिया दी. इस पर कार्लसन ने गुकेश की ‘लड़ाकू भावना’ की सराहना की और कहा कि उनकी ऊर्जा और हार न मानने की जिद ने उन्हें जीत दिलाई. कार्लसन ने यह भी संकेत दिया कि वह अगले सीजन में नॉर्वे शतरंज खेलने पर फिर से विचार कर सकते हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version