मुंबई. प्रयागराज में हाईवे पर लुट और डकैती के लिए कुख्यात हो चुके डकैत गुफरान खान को यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आखिरकार दबोच ही लिया. प्रतापगढ़ के फतनपुर थाने में गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे गुफरान पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई भाग गया था. तलाशी में लगी एसटीएफ ने वापस लौटने की सूचना मिलते ही उसके घर की घेरेबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसटीएफ के डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त गुफरान प्रतापगढ़ के ही लीलापुर हंडौर पूरे नाहर गांव का निवासी है. उसका गैंग हाईवे पर लूट और डकैती करता था. वह अपने साथी नदीम, बृजेश कुमार, शकील, महमूद के साथ मिलकर ट्रकों को निशाना बनाता था. दिसंबर 2023 में मोहनलालगंज, लखनऊ से सीमेंट की चादर लोड करके चालक बंगाल जा रहा था. प्रतापगढ़ के फतनपुर स्थित तिवारी ढाबा के पास चालक लघुशंका के लिए ट्रक से उतर रहा था, तभी गुफरान के गैंग ने उसे तमंचे के बल पर बोलेरो में अगवा कर लिया था. इसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर चालक को बेहोश किया और उसके 25 हजार नकदी, सीमेंट की चादर लदी ट्रक लूटकर फरार हो गए थे. इसी तरह फरवरी 2024 में एनटीपीसी बारा के पास 14 चक्का कंटेनर में सो रहे ड्राइवर को अगवा करके कंटेनर लूट लिया था. हालांकि गैंग ने सात किलोमीटर तक जाने के बाद चालक को मारपीट कर छोड़ दिया था. इस तरह की कई और घटनाओं को इस र्गैग ने अंजाम दिया था. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा लिखा गया तो गिरफ्तारी से बचने के लिए भाग गया था. कुछ दिन पहले उसके बारे में पता चला तो इंस्पेक्टर जय प्रकाश राय के नेतृत्व में दारोगा विनय तिवारी समेत अन्य की टीम ने गुफरान खान को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ कुल छह मुकदमे दर्ज हैं.
Related Posts
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2024 Tah Ki Baat. All Rights Reserved. Created and Maintained by Creative web Solution