मुंबई. पालघर जिले नालासोपारा क्षेत्र से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना में 6 वर्षीय बच्ची को उसी के चचेरे भाई द्वारा मौत के घाट उतारे जाने का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि 13 साल के बच्चे को लगता था कि परिवार के सभी लोग 6 वर्षीया बहन को ही प्यार करते हैं. इसलिए उसने ईर्ष्या वश मासूम बहन को मार डाला.
पुलिस के अनुसार, नालासोपारा में रहने वाली एक बच्ची शनिवार की शाम अपने घर के बाहर खेल रही थी. बाद में बच्ची अचानक लापता हो गई. परिजनों ने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन कुछ पता चला. मामला पेल्हार पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा बच्ची की तलाश शुरू की.
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
इस दौरान एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बच्ची अपने चचेरे भाई के साथ बस्ती के पास की पहाड़ी की तरफ जाती दिखी. हालांकि वापसी में भाई अकेले वापस लौटा. पूछने पर बच्चे ने कहा कि वो लोग पहाड़ी के पास खेल रहे थे, तभी वहां आए दो लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. वो लोग उन्हें पीटने लगे, बच्चे ने कहा कि मैं किसी तरह बच कर भाग आया. पुलिस द्वारा किस चीज से मारा, कहां मारा, मरने वाले कैसे दिखते थे? आदि सवाल पूछकर बच्चे को थोड़ा और कुरेदने का प्रयास करने पर बच्चा बरगलाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान उसके बदलते बयानों से पुलिस को दाल में काला लगा. थोड़ा डांटने पर बच्चा डर गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से लिया कत्ल का आइडिया
बच्चे ने बताया कि संयुक्त परिवार में रहने के दौरान सभी लोग छोटी बहन को ही प्यार करते थे. इस वजह से उसे ईर्ष्या होने लगी थी. उसने पहाड़ी के पास ले जाकर पहले बहन का गला घोंटा फिर पत्थर से मार कर उसका कत्ल कर दिया. पेल्हार पुलिस के हवाले से मीडिया में आई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि आरोपी बच्चे ने चचेरी बच्ची की हत्या करने से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सीरियल किलिंग हिंदी फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ देखी थी. इसके बाद उनसे इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बच्चे की निशानदेही पर मृत बालिका का शव बरामद करके पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी बच्चे को हिरासत में लेकर बाल सुधारगृह में भेज दिया है.