मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी पूरे देश में सेवा पखवाड़ा अभियान चला रही है. इस अभियान के अंतर्गत पूर्व विधायक एवं नगरसेवक अतुल शाह तथा आरव आई केयर के सहयोग से 28 सितंबर 2025 को लाड वाड़ी, वीपी रोड पर एक नेत्र चिकित्सा एवं निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान भारी बारिश के बाद भी बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासी आंखों की जांच कराने पहुंचे.
कार्यक्रम में 464 नागरिकों ने अपनी आंखों की जांच कराई. डॉक्टरों से 17 लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई. जांच के बाद जरूरत के अनुसार चश्में का वितरण भी किया गया. समय की कमी के कारण, 56 लोगों को आरव आई केयर द्वारा सोमवार और उसके बाद किसी भी समय अपने क्लिनिक में आकर अपनी आंखों का इलाज कराने और अपना फॉर्म भरने के लिए कहा गया. कार्यक्रम में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया. इससे पहले उसी स्थान पर सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस दौरान पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केक वितरित किया गया. पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में दक्षिण मुंबई जिला उपाध्यक्ष नंदू साथ ही दक्षिण मुंबई जिला महासचिव संदीप घुगे उपस्थित थे. इस अवसर पर जयेश शाह, केतन बधेका, विक्रम ब्रह्मभट्ट, संजय नीलवर्णा, चंदन भंसाली, वार्ड अध्यक्ष सुशील राणे, माधवबाग मंडल अध्यक्ष दीपाली मालुसरे, प्रमीर शाह, मुकेश गांवकर, बलवंत गायकवाड़, मनीष चौरसिया, रौनक करेलिया, स्वाति बेन दमानिया, राजुलबेन कायस्थ, दीपिका दर्जी, गोविंद दर्जी, मुकेश मिश्रा, संतोष माने, गीता शर्मा, जसुभाई मोदी, राजा पाटिल, शैलेश शिंदे, अनिल मामा सुर्वे आदि उपस्थित रहे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version