मुंबई. माहिम स्थित अंग्रेजी माध्यम के एक बड़े स्कूल में इंग्लिश पढ़ाने वाली 40 वर्षीया शिक्षिका ने गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया. शिक्षिका पर आरोप है कि उसने एक 16 वर्षीय छात्र के साथ करीब एक साल तक रेप किया. छात्र की डर्टी क्लास लेने वाली शिक्षिका को कोर्ट ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले पुलिस ने शिक्षिका की मानसिक जांच करवाई. शिक्षिका के कुकर्म का खुलासा पीड़ित छात्र के अभिभावकों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2023 में स्कूल के एन्युअल फंक्शन के दौरान होने वाली मीटिंग में उक्त शिक्षिका पीड़ित छात्र पर मोहित हो गई. विवाहित और दो बच्चों की मां होने के बाद भी उसने छात्र को अपने साथ सेक्स के लिए उकसाना शुरू किया. लेकिन छात्र ने डर और संकोच वश इसे नजरअंदाज किया. बाद में शिक्षिका की एक सहेली छात्र को फोन करके कहा कि वह तुमसे बहुत प्यार करती है. उक्त सहेली ने नाबालिग छात्र को ये कहकर शिक्षिका से मिलने के लिए राजी किया कि आजकल अधेड़ महिलाओं और युवाओं के संबंध आम हो गए हैं. इसमें कुछ गलत या बुराई नहीं है. क्योंकि शिक्षिका खुद उसके साथ दोस्ती करना चाहती है. उसने ये भी कहा कि असल में तुम दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हो. इस तरह सहेली की बातों में फंस कर छात्र जनवरी 2024 में पहली बार शिक्षिका से मिलने पहुंचा था. तब उसे कार में घूमने के बहाने शिक्षिका किसी वीरान क्षेत्र में ले गई और वहां कार में ही छात्र के कपड़े जबरदस्त निकलवा कर उससे जिस्मानी संबंध बनाए थे. बाद वह छात्र को एयरपोर्ट के आसपास तथा मुंबई के कई अन्य बड़े होटलों में ले जा कर वासना का खेल खेलती रही.
शराब और नशीली दवा खिलाकर सेक्स
बताया जा रहा है कि शिक्षिका के साथ सेक्स की वजह से छात्र को कई बार आत्मग्लानि होती थी. लेकिन उसके इनकार करने पर शिक्षिका उसे शराब और नशीली दवा खिलाकर कहती थी कि इससे तुम्हें अच्छा लगेगा. वह उससे कहती थी कि हम दोनों ‘मेड फॉर इच अदर’ अर्थात एक दूसरे से प्यार करने के लिए ही बने हैं.
अभिभावकों की गलती से अवसाद ग्रस्त हुआ छात्र
नाबालिग छात्र के यौन शोषण के इस मामले का खुलासा बहुत पहले हो गया होता लेकिन छात्र के अभिभावकों की गलती के कारण शिक्षिका को सेक्स का खेल खेलने का और ज्यादा मौका मिल गया. बताया जा रहा है कि बेटे के बदले हावभाव से अभिभावकों ने भांप लिया था कि कुछ तो गलत हो रहा है. पूछने पर छात्र ने उन्हें शिक्षिका के कुकर्म के बारे में भी बता दिया था लेकिन तब अभिभावक ये सोचकर चुप्पी साध गए कि बेटे की 12वीं की परीक्षा कुछ ही दिनों में होनी है. उसके बाद स्कूल बदल देंगे और शिक्षिका से पीछा खुदबखुद छूट जाएगा. लेकिन जब 12वीं की परीक्षा और स्कूल बदलने के बाद भी शिक्षिका छात्र से संपर्क करने की कोशिश करने लगी तो छात्र डर गया और वह अवसाद ग्रस्त हो गया. जब माता-पिता को पता चला कि हवस की भूखी टीचर अभी भी बेटे को परेशान कर रही है, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने टीचर को नाबालिग छात्र से रेप के आरोप में पोक्सो और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत शिक्षिका को बुधवार को गिरफ्तार किया था. कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने सायकियाइट्रिक टेस्ट कराने के लिए शिक्षिका की हिरासत बढ़ाने की मांग की थी. कोर्ट ने भी माना कि टीचर का मानसिक परीक्षण कराना जरूरी है. गुरुवार को परीक्षण के बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version