मुंबई. ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ करीब 3 महीने पहले की गई साकीनाका पुलिस की एक कार्रवाई अब कर्नाटक के मैसूर तक पहुंच गई है. बांद्रा पश्चिम निवासी सलीम लंगड़ा नामक ड्रग्स तस्कर मुंबई में इस गिरोह का मुख्य सूत्रधार निकला. सलीम लंगड़े की निशानदेही पर मैसूर पहुंची साकीनाका पुलिस को 390 करोड़ रुपए नशीले जहर (ड्रग्स) को जब्त करने में सफल हुई.
साकीनाका पुलिस ने 24 अप्रैल 2025 को एक कार्रवाई में एक ड्रग्स विक्रेता को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने पालघर जिले के वसई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कामन गांव में छापेमारी करके 4.53 किलोग्राम एमडी ड्रग्स और ड्रग्स बनाने के लिए लगने वाला कच्चा माल बरामद किया था. बरामद माल की कीमत 8.04 करोड़ रुपए आंकी गई थी. उक्त कार्रवाई में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जबकि मुंबई में गैंग का मुख्य सूत्रधार सलीम लंगड़ा पुलिस के हाथ नहीं लग सका था.

बांद्रा रिक्लेमेशन में मिला वांछित सलीम लंगड़ा

जोन -10 के डीसीपी दत्ता नलावडे के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद तावड़े के नेतृत्व में साकीनाका पुलिस ने हाल ही में नए सिरे से सलीम लंगड़ा की तलाश शुरू की थी. तलाश में लगे पीआई संजय क्षीरसागर, एपीआई दयानंद वणवे, पीएसआई पंकज परदेशी, सिपाही शशिकांत पाटिल, चंद्रकांत पवार, नितिन खैरमोडे और अनिल करांडे की टीम की मेहनत जल्द ही रंग लाई. टीम ने बांद्रा – पश्चिम के रिक्लेमेशन क्षेत्र स्थित राहुलनगर बस्ती से वांछित आरोपी सलीम इम्तियाज शेख उर्फ सलीम लंगड़ा को 25 जुलाई को दबोच लिया.
सामने आया मैसूर कनेक्शन
सलीम से पूछताछ में मुंबई में नशीले जहर के कारोबार का मैसूर कनेक्शन सामने आया. सलीम ने पुलिस को बताया उसे ड्रग्स की आपूर्ति मैसूर से की जाती है. जिसके बाद मैसूर रवाना हुई साकीनाका पुलिस की टीम ने मैसूर के रिंग रोड से संलग्न सर्विस रोड के पास छापेमारी की.

गैरेज में ड्रग्स की फैक्ट्री
साकीनाका पुलिस मैसूर में चल रही ड्रग्स फैक्ट्री देख कर हैरान रह गई. क्योंकि एक अंतर राज्यीय गैंग मुख्य सड़क के बिल्कुल पास ड्रग्स फैक्ट्री चला रहा था. उक्त फैक्ट्री में बनी करोड़ों रुपए की ड्रग मुंबई सहित कई अन्य बड़े शहरों भेजी जा रही थी लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. बताया जा रहा है कि ड्रग्स की ये फैक्ट्री एक नीले रंग के पतरे की शेड वाले गैरेज में चल रही थी. पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा लगभग 381.96 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स, ड्रग्स बनाने में लगने वाला कच्चा माल, उपकरण आदि जब्त किया. पुलिस अब तक इस कार्रवाई में कुल 390 करोड़ रुपए का मादक जब्त कर चुकी है जबकि कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस को शक है कि इस गिरोह से कई और लोग भी जुड़े हो सकते हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version