मुंबई. दीपावली और छठ महापर्व के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ मुंबई, पुणे, सूरत, नासिक बेंगलुरु, दिल्ली सहित तमाम प्रमुख स्टेशनों पर उमड़ रही है. इसी के साथ रेल प्रशासन के 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाने के दावे की पोल भी खुल गई है. रेल प्रशासन की उदासीनता दिवाली और छठ महापर्व के लिए नासिक से अपने गांव जाने के प्रयास में भीड़ भरी ट्रेन में चढ़े तीन युवक शनिवार की रात हादसे का शिकार हो गए. इनमें से दो युवकों की मौके ही मौत हो गई.
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रक्सौल (बिहार) जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि कर्मभूमि एक्सप्रेस शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे नासिक रोड स्टेशन पर बिना रुके आगे बढ़ गई. इसी दौरान जब ट्रेन जेल रोड के हनुमान मंदिर के पास ढिकले नगर इलाके में पहुंची तो पता चला कि तीन युवक ट्रेन से नीचे गिर गए हैं. ओढा के स्टेशन मैनेजर ने नासिक रोड रेल प्रशासन को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नासिक रोड रेलवे पुलिस ने घायल यात्री को जिला सरकारी अस्पताल पहुंचाया तो वहीं दो मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, मृत युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है.
यात्रियों की शिनाख्त का प्रयास जारी
घटना की जानकारी मिलते ही ओढ़ा रेलवे स्टेशन के प्रबंधक आकाश ने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सपकाले, उपनिरीक्षक माली और कांस्टेबल भोले घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस टीम घायल यात्री के साथ साथ मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.
बिहार चुनाव के कारण भी बढ़ी भीड़
दीपावली के सीजन में उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है. लेकिन इस बार बिहार चुनाव की वजह से भीड़ और भी ज्यादा बढ़ गई है. एक पंथ दो काज वाली कहावत की तर्ज पर लोग चुनाव में मतदान करने तथा अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाने के लिए गांव पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. इससे ट्रेनों में अतिरिक्त भी बढ़ गई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version