मुंबई. ड्रग्स तस्करों के खिलाफ आरसीएफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. लेकिन इसके लिए आरसीएफ पुलिस की टीम को लगभग दो महीने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, पुलिस ने 19 मार्च 2025 को गश्त के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था. उसकी तलाशी में साढ़े चार लाख रुपए का लगभग 45 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ था. आरोपी के तार मुंबई में नशीले जहर की आपूर्ति करनेवाले बड़े गिरोह से जुड़े थे. लगभग दो महीने तक चली इस मामले की जांच में पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को मुंबई से तथा एक की नई मुंबई से गिरफ्तार किया. उनके पास से 6 किलो 688 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स बरामद हुआ. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 13,37,60,000 रुपए आंकी गई है. इस मामले में आरसीएफ पुलिस अभी कई और आरोपियों की तलाश कर रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version