मुंबई. पालघर जिला के विरार पूर्व स्थित नारंगी इलाके में रमाबाई अपार्टमेंट नामक 4 मंजिलों वाली इमारत के पीछे का कुछ हिस्सा मंगलवार की रात 11 बजे के करीब ढह गया. इमारत में 12 परिवार रहते थे. इनमें से 9 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया. बाहर निकाले गए लोगों में से 3 को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मलबे में और करीब 25 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
15 साल पहले बनी थी इमारत!
बताया जा रहा है कि रमाबाई अपार्टमेंट का निर्माण करीब 12 से 15 साल पहले ही किया गया था. इतने कम समय में इमारत के ढहने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल एनडीआरफ की टीम डॉग स्क्वॉड की मदद से मलबे में दबे लोगों को ढूंढने और बाहर निकालने का प्रयास कर रही है. तो वहीं स्थानीय विधायक राजन नाईक ने हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version