कुर्ला – बांद्रा रेलवे मार्ग का मूल रेखांकन रद्द कर, मुंबई मेट्रो परियोजना के नाम पर रेलवे स्टेशनों की जमीन बदलने की एमएमआरडीए की साजिश को उजागर करते हुए वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गलगली ने पालक मंत्री एड. आशिष शेलार से औपचारिक पत्र के माध्यम से हस्तक्षेप की मांग की है.

इस संदर्भ में पालक मंत्री शेलार की अध्यक्षता में मुंबई उपनगर जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी, एमएमआरडीए, मनपा, मेट्रो परियोजना तथा ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में गलगली द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीर मानते हुए एमएमआरडीए के अधिकारियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.

पालकमंत्री शेलार ने फटकारा

गलगली की मांगों का समर्थन करते हुए पालक मंत्री शेलार ने जमकर फटकारा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह पूरी तरह से धोखाधड़ी है. मूल रेलवे रेखांकन को रद्द कर, झूठी जानकारी के आधार पर नागरिकों को गुमराह किया गया है. उन्होंने इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व उन्हें विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

गलगली ने की चार मांग

इसमें गलगली ने चार मुख्य मांगें रखीं हैं. नगर विकास विभाग की 1 अक्टूबर 2018 की अधिसूचना तत्काल रद्द की जाए. कुर्ला-बांद्रा रेलवे मार्ग का पूर्व रेखांकन पुनः लागू किया जाए. ई और जी ब्लॉक में प्रस्तावित रेलवे स्टेशनों की जमीन सुरक्षित रखी जाए. संबंधित एमएमआरडीए अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए. गलगली ने कहा कि इस रेलवे मार्ग के अस्तित्व में आने से बीकेसी जैसे आर्थिक केंद्र को सीधा लाभ मिलेगा और दादर, घाटकोपर जैसे अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर दबाव कम होगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version