मुंबई. जोगेश्वरी-पूर्व, गांधीनगर के सीटीस क्वाटर कॉलोनी प्रसूतिगृह की इमारत के पुनर्निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है. जर्जर हो चुकी लगभग 41 साल पुरानी यह इमारत के कारण प्रसूता महिलाओं एवं यहां जन्म लेने वाले नवजात बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती है. सायली मिरलेकर ने इसे गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के जल्द से जल्द पुनर्निर्माण की मांग राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर से की है.
बता दें कि उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे ने हाल ही में अपने मंत्रियों को मंत्रालय के सामने, नरीमन पॉइंट स्थित बालासाहेब भवन में जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया था. डीसीएम शिंदे के उसी निर्देश के तहत बुधवार को शिवसेना के मंत्रियों ने जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर, पर्यटन, खनन, श्रम कल्याण मंत्री शंभूराज देसाई एवं परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने जनता की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए जरूरी निर्देश संबंधित अधिकारियों की दिए. इस मौके पर बालासाहेब भवन पहुंची सायली मिरलेकर ने स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर को जोगेश्वरी पूर्व के खस्ताहाल प्रसूति गृह के कारण महिलाओं को हो रही परेशानी तथा जोखिमों की जानकारी दी. सायली ने स्वास्थ्य मंत्री से प्रसूति गृह के जल्द से जल्द पुनर्निर्माण कराने और उसमें आधुनिक तकनीकी उपकरण एवं सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. स्वास्थ्य मंत्री ने भी सायली से इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर देखेंगे और जल्द ही उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है.
सांसद वायकर से भी गुहार
सायली ने प्रसूति गृह के जल्द से जल्द पुनर्निर्माण एवं आधुनिककरण के लिए डीसीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के स्थानीय सांसद रविंद्र वायकर से भी गुहार लगाई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version