जलवायु परिवर्तन जनजागृति अभियान का शुभारंभ
मुंबई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान को पर्यावरण संरक्षण के जरिए निश्चित रूप से टाला जा सकता है. उन्होंने कहा प्लास्टिक पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन है और ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ को नकारना ही असल में पर्यावरण को स्वीकारना है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस वर्ष सरकार की 10 करोड़ वृक्षारोपण अभियान में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें.
बांद्रा के एम्फी थिएटर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भामला फाउंडेशन और मुंबई महानगरपालिका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फडणवीस के हाथों जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक जनजागृति अभियान का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में गोवा राज्य के परिवहन मंत्री माविन गोडिन्हो, मुंबई महापालिका के सह आयुक्त दिनेश पल्लेवाड, भामला फाउंडेशन के आसिफ भामला, अभिनेत्री रवीना टंडन, गोदरेज कंपनी के नादिर गोदरेज और गीतकार स्वानंद किरकिरे उपस्थित थे.
प्लास्टिक का कम उपयोग लाभदायक
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि प्लास्टिक का कम से कम उपयोग कर पर्यावरण को होने वाली हानि से बचा जा सकता है. आधुनिक तकनीक की मदद से बायोडिग्रेडेबल (विघटनशील) प्लास्टिक का निर्माण संभव है और ऐसे विकल्पों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में केवल पौधे लगाए नहीं जाएंगे, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से उनकी निगरानी और संरक्षण की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी.
समुद्र में शुद्ध होकर जाएगा अपशिष्ट जल
मुंबई में देश का सबसे बड़ा सीवेज ट्रीटमेंट नेटवर्क विकसित किया जा रहा है, जिससे भविष्य में समुद्र में जाने वाला सारा अपशिष्ट जल पहले शुद्ध किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2030 तक ‘नेट जीरो’ का लक्ष्य तय किया गया है. भारत की कुल ऊर्जा जरूरतों का 50% हिस्सा अपारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से प्राप्त करने की दिशा में काम किया जा रहा है. इस दिशा में महाराष्ट्र अग्रणी है, जहां 2026 तक कृषि क्षेत्र की 16,000 मेगावॉट ऊर्जा की आवश्यकता सौर ऊर्जा से पूरी करने की योजना है. राज्य के महानगरों में संपूर्ण सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को ग्रीन एनर्जी पर लाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत मुंबई से हो चुकी है. इसके साथ ही मुंबई में पूरे सार्वजनिक परिवहन के टिकट को ‘सिंगल टिकट’ प्रणाली के तहत लाने की योजना भी घोषित की गई. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस ने अभिनेता अजय देवगन पर आधारित पर्यावरण जनजागृति अभियान वीडियो “प्यासा” का भी शुभारंभ किया, जो सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है.
Related Posts
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2024 Tah Ki Baat. All Rights Reserved. Created and Maintained by Creative web Solution