मुंबई. शिवसेना के मुख्य नेता व राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रेरणा तथा राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत के विशेष सहयोग से शिवसेना विभाग क्रमांक 7 में विभाग प्रमुख कुणाल सरमलकर ने हर साल की तरह इस साल भी छाता वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है.
इन छतरियों का वितरण मानसून में नागरिकों की मदद के लिए बांद्रा – पूर्व / पश्चिम तथा विलेपार्ले विधानसभा चुनाव क्षेत्र की शिवसेना शाखाओं के मार्फत किया जाएगा. छाता वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री उदय सामंत साहब के हाथों एवं कर्जत निर्वाचन क्षेत्र के विधायक महेंद्र थोरवे की उपस्थित में उद्योग मंत्रालय सभागृह में किया गया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version