मुंबई. बांद्रा, खार और सांताक्रुज पूर्व क्षेत्रों में होने वाली कम दबाव तथा दूषित जलापूर्ति तथा सड़कों के गड्ढों के विरोध में शिवसेना यूबीटी ने गुरुवार को मुंबई महानगर पालिका के एच पूर्व विभाग कार्यालय पर हंडा मोर्चा निकाला. विभाग प्रमुख व विधायक एड अनिल परब के मार्गदर्शन में निकाले गए इस मोर्चे में विधायक वरुण सरदेसाई, पूर्व नगरसेवक राजू भूतकर, चंद्रशेखर वायंगणकर, हाजी हलीम खान, उदय दलवी सहित क्षेत्र के तमाम उपविभाग प्रमुख, शाखा प्रमुख, अन्य महिला-पुरुष पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
मोर्चे में शामिल लोग पानी दो नहीं तो कुर्सी खाली करो, कचरे पर कर रद्द करो आदि मांगे कर रहे थे. मोर्चे में आए लोगों का मार्गदर्शन करते हुए विधायक सरदेसाई ने कहा कि पानी के कारण सामाजिक सामंजस्य बिगड़ने लगा है. क्योंकि झुग्गी बस्तियों में रहने वालों को लगता है कि उनके हिस्से का पानी बिल्डिंग में रहने वालों को दिया जा रहा है जबकि बिल्डिंग वालों को लगता है कि झोपड़ों में रहने वालों को ज्यादा पानी मिल रहा है. लेकिन पानी कहां जा रहा है यह अपने आप में सवाल है.
परब ने दी प्रशासन को चेतावनी
मोर्चे का नेतृत्व कर रहे अनिल परब ने कहा कि दो महीने पहले हम मनपा आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी से मिले थे. उनसे पूछा था कि क्या मुंबई में पानी कटौती चल रही है, जवाब में उन्होंने पानी कटौती नहीं किए जाने की जानकारी दी थी. पानी कटौती नहीं होने के बाद भी एच पूर्व के लोगों को पानी की किल्लत का सामना क्यों करना पड़ रहा है? ऐसा सवाल करने के साथ उन्होंने मनपा प्रशासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब भी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एच पूर्व मनपा के अधिकारियों को भी हम यही गंदा पानी पिलाएंगे. हम उनके घरों की जलापूर्ति रोक देंगे.

पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
मोर्चे के मद्देनजर वाकोला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. मोर्चा आयोजकों का आरोप था कि पुलिस ने उनके बैनर झंडे आदि निकलवा दिए. इस पर ऐतराज जताते हुए परब ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में पुलिस क्यों लगाई गई है? क्या हम कोई आतंकवादी है? हम जनता की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे हैं और जनता ने पुलिस कर्मी और उनके परिजन भी शामिल हैं. उन्होंने पुलिस द्वारा शिवसेना नेताओं को दी गई नोटिसों पर भी सवाल उठाया. बाद में परब के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल एच पूर्व मनपा कार्यालय की सहायक मनपा आयुक्त स्वप्ना क्षीरसागर से मिला और उन्हें ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version