मुंबई. सहकारी समितियों के चुनावों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. सहकारिता विभाग ने इन चुनावों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य में सहकारी समितियों के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. सहकारिता विभाग ने चुनाव 30 सितंबर तक स्थगित करने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
पिछले दो-तीन दिनों से राज्य में भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदियां उफान पर हैं और कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. कृषि फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर परिवहन प्रभावित हुआ है. साथ ही बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है. इस स्थिति को देखते हुए सहकारिता विभाग ने सहकारी समितियों के चुनाव स्थगित करने का फैसला किया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version