मुंबई. तेज रफ्तार स्कूटी चलाने पर टोकने की वजह से सांताक्रुज-पूर्व, में रहने वाले 42 वर्षीय शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना सांताक्रुज पूर्व स्थित गोलीबार इलाके की बताई जा रही है. बताया जा मुहल्ले में रहने वाले दबंग दंपति ने पीड़ित शख्स को हाथ, लात के अलावा कांक्रीट के पेवर ब्लॉक से बुरी तरह से पीटा था, जिसकी वजह अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, गोलीबार निवासी ओमप्रकाश शर्मा 16 मार्च की शाम 4.30 बजे के दौरान अपने मित्र राजमंगल गुप्ता के साथ घर की ओर लौट रहा था. रास्ते में सांताक्रुज-पूर्व स्थित चिमनलाल स्कूल के पास एक तेज रफ्तार स्कूटी उनके पास से गुजरी. स्कूटी ओमप्रकाश के मुहल्ले में ही रहने वाला 26 वर्षीय दबंग युवक अहमद अंसारी चला रहा था. उसके साथ उसकी पत्नी अमन भी स्कूटी पर बैठी थी. खुद को स्कूटी की चपेट में आने से बचाते हुए ओमप्रकाश ने इतना ही कहा था कि हेलीकॉप्टर चला रहा है क्या? इस पर अहमद गुस्से में आग बबूला हो गया. स्कूटी सड़क किनारे खड़ी करके अहमद और अमन, ओमप्रकाश को पीटने लगे.
वारदात के बाद फरार हुए आरोपी
मौका ए वारदात पर मौजूद लोगों ने झगड़ा छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन अहमद और अमन नहीं रुके. बीच बचाव के दौरान अमन ने राजमंगल को भी दो तीन तमाचा जड़ दिया. हाथ और लात से पीटने पर उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, झगड़े के बीच अहमद ने सड़क किनारे पड़ा पेवर ब्लॉक उठाकर ओमप्रकाश के सिर पर मार दिया. ओमप्रकाश को अधमरा करने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए.
डॉक्टरों ने की लापरवाही!
राजमंगल जख्मी अवस्था में ओमप्रकाश को पास के वीएन देसाई जनरल अस्पताल में ले गया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद ओमप्रकाश का एक्स- रे और सीटी स्कैन कराया. लेकिन एक्स- रे रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया. डॉक्टर ने कहा कि सीटी स्कैन रिपोर्ट 6 घंटे बाद आएगी. उसने कुछ गड़बड़ हुई तो हम सूचना से देंगे. डॉक्टरों की इस लापरवाही के कारण अगली सुबह तक अंदरूनी चोटों की वजह से ओमप्रकाश की हालत बिगड़ गई. सुबह 7 बजे वी एन देसाई अस्पताल जाने के दौरान ओमप्रकाश, सांताक्रुज अस्पताल के पास गिर पड़ा. वहां मौजूद उसके परिचितों ने उसे वी एन देसाई अस्पताल पहुंचाया. तब डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया जहां इलाज के दौरान 19 मार्च को ओमप्रकाश की मौत हो गई.
वाकोला पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
जोन 8 के डीसीपी मनीष कलवानिया ने मीडिया को बताया कि संबंधित वाकोला पुलिस ने पहले बीएनएस की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. लेकिन ओमप्रकाश की मौत के बाद धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ितों को धमका रहे आरोपियों के परिजन
गौरतलब हो कि गोलीबार इलाका कट्टरपंथियों की दबंगई के लिए कुख्यात है. यहां धार्मिक उन्माद भड़कने की आशंका हमेशा बनी रहती है. स्थानीय लोगों के अनुसार, धर्म विशेष से संबंध रखने वाले आरोपियों का ड्रग्स तस्करों से संबंध है. घटना के बाद आरोपियों के परिजन और मित्र पीड़ित परिवार और उनकी मदद करने वालों को धमका रहे हैं. ओमप्रकाश पर जानलेवा हमले की पूरी घटना पास के एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. लेकिन जिसके घर में कैमरा लगा है, उसे भी आरोपियों के परिजन धमका रहे हैं. इससे क्षेत्र में धार्मिक तनाव बढ़ रहा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version