मुंबई. सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अजनबी युवती से दोस्ती मुंबई के एक युवक के लिए काल बन गई. कुछ दिन चैटिंग के बाद कथित सोशल मीडिया फ्रेंड ने युवक से कहा कि मैं गर्भवती हूं और मेरी कोख में तुम्हारा बच्चा पल रहा है. इससे घबराकर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उक्त सनसनीखेज घटना मुंबई के जोगेश्वरी इलाके की बताई जा रही है.
जोगेश्वरी में खुदकुशी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां सुनील गाला (बदला हुआ नाम) नामक एक 28 वर्षीय युवक ने एक ऐसी युवती की ब्लैकमेलिंग से डरकर अपनी जान दी, जिससे वह कभी मिला भी नहीं था. इस खुदकुशी की चौंकाने वाली वजह का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने खुदकुशी की वजह जानने के लिए सुनील का सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला. जांच में पुलिस को पता चला कि सुनील को मुस्कान नामक उसकी एक इंस्टा फ्रेंड ब्लैकमेल कर रही थी.
चाकू से काटा अपना गला
बताया जा रहा है कि सुनील से मुस्कान की दोस्ती कुछ ही दिन पहले हुई थी. फिर दोनों अच्छे दोस्त बन गए. दोनों घंटों इंस्टाग्राम पर चैटिंग करते थे. हालांकि उनकी कभी मुलाकात नहीं हुई थी. फिर भी मुस्कान ने एक दिन मैसेज भेज कर अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी सुनील को दी. सुनील को बड़ा झटका तब लगा जब मुस्कान ने अपने गर्भवती होने के लिए उसे जिम्मेदार ठहरा दिया. इसके बाद वह सुनील से पैसे की मांग करने लगी. सुनील उसकी ब्लैकमेलिंग से डर गया और उसने चाकू से अपने गले पर वार करके मौत को गले लगा लिया.

सबक
सोशल नेटवर्किंग साइट अब साइबर सेंधमार और अपराधियों का अड्डा बन गए हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर दोस्ती सोच समझकर करनी चाहिए. खासकर आर्थिक व्यवहार के मामले में अतिरिक्त सतर्कता बरनी चाहिए. ऐसी सलाह पुलिस और जानकार बार-बार लोगों को देते हैं. लेकिन फिर भी कभी लालच तो कभी डीपी पर खूबसूरत महिलाओं लड़कियों की खूबसूरत तस्वीर देख कर लोग खुद ही बलि का बकरा बन जाते हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version