मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को लगभग तीन साल का वक्त बीत चुका है. मामले को मुंबई पुलिस पहले ही खुदकुशी घोषित कर चुकी है और सीबीआई को भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला लेकिन सुशांत के परिजनों के साथ-साथ बीजेपी सांसद नारायण राणे और उनके मंत्री पुत्र नितेश राणे सहित बहुत से अन्य लोग सुशांत की खुदकुशी को हत्या बताते रहे हैं. सुशांत की खुदकुशी को हत्या मानने वालों में अब अभिनेत्री उषा कुलकर्णी का भी नाम जुड़ गया है. उषा ने ये कहकर हड़कंप मचा दिया है कि सुशांत ने खुदकुशी नहीं की थी. उसका कत्ल किया गया था.
धारावाहिक पवित्र रिश्ता में सुशांत के साथ काम के चुकी वरिष्ठ अभिनेत्री उषा ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि सुशांत मेरे लिए बेटे की तरह था. लेकिन वह कुछ अलग लोगों की संगत में पड़ गया था. जिसकी वजह से वह अपने मूल स्वभाव को बदलने की कोशिश करने लगा था. उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा कहती हूं कि उन्होंने खुदकुशी नहीं की थी. ‘जे’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाली एक लड़की उनके जीवन में आई थी. मैंने वीडियो देखे हैं. लेकिन, कोई भी सच बोलने के लिए तैयार नहीं है.
ईश्वर सजा देगा
अपने मुखर स्वभाव के लिए जानी जानेवाली उषा ने आगे कहा कि बेल्ट से गला घोंटकर सुशांत को मारा गया था. भगवान हैं और भगवान उन लोगों को दंडित करेंगे जिन्होंने सुशांत को मारा था. सच बोलने के लिए आप चाहे मुझे गोली मार दें या फिर कुछ और करें, लेकिन यह सच है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version