मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इन दिनों ड्रग्स तस्करों के निशाने पर है. पुलिस और दूसरी जांच एजेंसियों की मुस्तैदी के बाद भी नशीले जहर यानी ड्रग्स के कारोबारी मुंबई को निशाना बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. ऐसे ही देशद्रोहियों पर मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने जोरदार प्रहार किया है. मालाड, जोगेश्वरी, दादर और डोंगरी इलाके में एएनसी की अलग अलग यूनिटों ने कार्रवाई करते हुए 4.034 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10.07 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस ऑपरेशन में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
ऐसा है एएनसी की कार्रवाइयों का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, एएनसी की घाटकोपर यूनिट ने 28 जुलाई 2025 को जोगेश्वरी – पश्चिम में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया और उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 504 रोम ‘मेफेड्रोन (एम.डी.)’ ड्रग बरामद किया गया. आगे की जांच के दौरान, उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 518 ग्राम ‘मेफेड्रोन (एम.डी.)’ ड्रग बरामद किया गया. इस प्रकार, कुल 2.15 करोड़ रुपये मूल्य की 1.022 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन (एम.डी.)’ ड्रग जब्त की गई और 02 आरोपियों के खिलाफ जी.आर. संख्या 59/25, एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इसी तरह एएनसी की बांद्रा यूनिट ने 7 अगस्त 2025 को मालाड-पूर्व स्थित पठान वाड़ी इलाके में एक गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी की और एमडी बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. कार्रवाई में उसके कब्जे से कुल 766 ग्राम एमडी जब्त किया गया, जिसकी अंतर राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.91 करोड़ रुपए आंकी गई है. इस कार्रवाई में 1 आरोपी की किया गया है.
वर्ली यूनिट को मिली बड़ी कामयाबी
बांद्रा से पहले वर्ली यूनिट ने 7 अगस्त 2025 को दादर-पश्चिम स्थित दक्षिण वाहिनी से एक गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को 690 ग्राम एमडी के साथ दबोचा था. उससे बरामद एमडी की कीमत 1.72 करोड़ रुपए आंकी गई है. बांद्रा यूनिट ने इससे पहले इसी साल दर्ज एक पुराने मामले की छानबीन के दौरान 2 अगस्त को मादक पदार्थों की आपूर्ति करने वाले एक नाइजीरियाई नागरिक को नवी मुंबई के एमआईडीसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. उसके कब्जे से 2.56 करोड़ रुपए का 1.024 ग्राम एमडी जब्त किया था. इस तरह से उक्त पुराने मामले बांद्रा एएनसी की टीम की अब तक कुल 3.89 करोड़ रुपए मूल्य का 1.556 किलोग्राम ‘एमडी’ जब्त कर चुकी है और कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की नागरिकों से सहयोग की अपील
नागरिकों से अपील है कि यदि उनके पास मादक पदार्थों की बिक्री के संबंध में कोई गोपनीय जानकारी है, तो वे एंटी-नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच, मुंबई के इन्फोलाइन कांक 9819111222 पर या नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ‘मानस’ राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1933 पर संपर्क करें. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है.
कस्टम विभाग ने भी पकड़ा करोड़ों का गांजा
इससे पहले कस्टम विभाग की टीम बैंकॉक से मुंबई अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री को जांच के दौरान रोका. उसके पास से 947 ग्राम हरे रंग की गांठों के रूप में संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 94 लाख रुपए आंकी गई है. यह मादक पदार्थ वैक्यूम-सील प्लास्टिक पैकेट्स में पैक किया गया था और यात्री के ट्रॉली बैग में छिपाकर रखा गया था. आरोपी यात्री को एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया. कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर इससे पहले, 5 और 6 अगस्त की दरमियानी रात को भी बड़ी कार्रवाई की थी. उक्त कार्रवाई में कस्टम के अधिकारियों ने 14.5 करोड़ रुपए की हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की थी. मुंबई कस्टम्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह जब्ती एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत दर्ज एक केस में की गई थी. इस दौरान एक यात्री को भी गिरफ्तार किया गया था.