मुंबई. मराठी में बात करने को लेकर महाराष्ट्र खासकर मुंबई में विवाद लगातार बढ़ रहे हैं. गुड़ी पाड़वा रैली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के मराठी की लेकर दिए गए बयान के बाद मनसे कार्यकर्ता और आक्रामक नजर आ रहे हैं. दो रोज पहले पवई में एल एंड टी कंपनी के सुरक्षा रक्षक को मराठी नहीं बोलने की वजह से मनसे कार्यकर्ताओं ने पीटा था. अब इस मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महत्वपूर्ण बयान देते हुए मनसे कार्यकर्ताओं की चेतावनी दी है.
मुंबई में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम फडणवीस ने कहा कि मुंबई में मराठी में बोलने की मांग करना गलत नहीं है, सरकार भी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा मराठी का उपयोग हो. लेकिन यदि कोई कानून तोड़ेगा तो कानून भी अपना काम करेगा.
तीन के खिलाफ मामला दर्ज
गौरतलब हो कि मराठी विवाद में सुरक्षा रक्षक से मारपीट मामले में पुलिस ने मनसे के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version