मुंबई. गोरेगांव-पूर्व में स्थित एक अट्टालिका (बहुमनिला इमारत) किशोरवयीन बच्चों का सुसाइड प्वाइंट साबित हो रही है. आरे पुलिस के हवाले से आई रिपोर्टों की माने तो इस 52 मंजिलों वाली इमारत से संदिग्ध परिस्थितियों की गिरकर अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें तीन मौतें पिछले महज 10 महीनों में हुई हैं. सभी मृतक 16 से 22 वर्ष उम्र के बीच के पाए गए हैं. ये सनसनीखेज जानकारी गुरुवार को इमारत में रहनेवाली 17 वर्षीय छात्रा के हादसा ग्रस्त होने के बाद सामने आई है.
मिली जानकारी के अनुसार आरे पुलिस स्टेशन की हद में स्थित एक अट्टालिका से एक 17 वर्षीय किशोरी गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर कर बुरी तरह घायल हो गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को जांच में पता चला है कि मृतका एक बड़े बिल्डर की इकलौती बेटी थी. वह 11 कक्षा में पढ़ती थी. बिल्डर का परिवार इमारत की 23वीं मंजिल पर रहता था.
पढ़ाई के लिए जाने वाली थी लंदन
बताया जा रहा है कि बिल्डर ने अपनी बेटी को आगे की पढ़ाई के लिए लंदन भेजने का निर्णय लिया था. लेकिन लंदन रवाना होने से एक दिन पहले घटित हुए हादसे में छात्रा की मौत हो गई. छात्रा अपने फ्लैट की खिड़की से हादसा वश नीचे गिरी है या फिर उसने खिड़की से कूदकर खुदकुशी की है, इसकी जांच पुलिस कर रही है. तो वहीं इस मामले एवं इमारत में पहले हुई तीन बच्चों की मौत की आगे की जांच के लिए पुलिस ने इमारत के अन्य बच्चों एवं उनके परिजनों से बात करने का निर्णय लिया है. पुलिस का कहना की जरूरत पड़ी तो बच्चों की काउंसलिंग भी कराई जाएगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version