मुंबई. वट पूर्णिमा पर पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने व वट वृक्ष की पूजा करने की परंपरा रही है. इस अवसर पर व्रती महिलाओं की सुविधा के लिए शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के पूर्व नगर सेवक व बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक चंद्रशेखर वायंगणकर के प्रयासों से पूर्व मंत्री और विधायक एड. अनिल परब ने खार पूर्व, जयहिंद नगर क्षेत्र स्थित वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से सटे सर्विस रोड पर वट वृक्ष के चबूतरे का निर्माण कराया. इस सहयोग के लिए ‘माई भवानी (महाराष्ट्र की संस्कृति) महिला मंडल, जयहिंद नगर तथा शिवसेना शाखा क्रमांक 95 की महिलाओं ने वायंगणकर एवं विधायक परब का आभार व्यक्त किया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version