मुंबई. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मंगलवार को मुंबई में आक्रोश मोर्चा निकाला. चर्चगेट रेलवे स्टेशन के दक्षिणी क्षोर पर स्थित ईरोस सिनेमा हॉल से वीर नरीमन रोड तक निकाले गए इस मोर्चे में शामिल सैकड़ों हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं ने मुंबई पुलिस और खासकर मुंबई पुलिस के स्पेशल कमिश्नर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वीएचपी के कोकण प्रांत मंत्री मोहन सालेकर की अगुआई में निकाले गए इस मोर्चे में शामिल लोग पुलिस पर हिंदुओं के दमन का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या के निषेधार्थ सांताक्रुज-पूर्व स्थित वाकोला इलाके में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे वीएचपी-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हमला बोला था. जबकि पुलिस ने कथित तौर पर वीएचपी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पीटा था तथा अल्पसंख्यक समाज के दंगाइयों को बचाने के लिए हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया है. विहिप कार्यकर्ताओं का कहना था कि निर्दोष हिंदुओं की हत्या करने वाले पाकिस्तान के समर्थक देशद्रोहियों को पुलिस बढ़ावा दे रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version