दो दिन में पुलिस ने वसूले 1,79,79,250
मुंबई. रंगों का त्योहार होली शुक्रवार को पूरे देश में धूम धाम से मनाया गया. लेकिन मिनी हिंदुस्तान कही जानेवाली मुंबई में रंगोत्सव की अलग ही धूम देखने को मिली. आम हो या खास हर मुंबईकर हर्ष और उल्लास के महापर्व होली के रंग में रंगा नजर आया. मुंबई की गलियों से लेकर तमाम सड़कों और चौराहों पर लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते और होली की बधाई देते नजर आए. महाराष्ट्र सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप की गई मुंबई पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था एवं सभी मुंबईकरों की समझदारी की इसमें मददगार साबित हुई. हालांकि इस दौरान 17495 हुडदंगियों ने अपनी अन्य हरकतों से होली के त्योहार को लांछन लगाने का प्रयास किया लेकिन मुस्तैद पुलिस द्वारा सही समय पर की गई कार्रवाई के कारण मुंबई में होली का त्योहार शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मुंबई पुलिस ने महज दो दिनों में 1,79,79,250 रुपए वसूल कर हुड़दंगियों को अच्छा सबक सिखाया.
होली का त्योहार, रमजान के महीने में खासकर शुक्रवार के दिन होने से पुलिस के लिए चुनौती बढ़ गई थी. मुंबई जैसी घनी आबादी वाले महानगर में शांति पूर्ण ढंग से त्योहार संपन्न कराने तथा किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य सरकार ने जरूरी गाइडलाइन जारी की थी. जिसके अनुसार पुलिस सहित सभी महकमों के अधिकारियों ने मुस्तैदी दिखाई. मुंबई के सभी पुलिस थानों के अधिकारी मोहल्ला केमटी एवं अन्य समाज सेवी संस्थाओं के साथ लगातार बैठके कर रहे थे. मुंबई पुलिस ने लगभग सप्ताह भर पहले से ही मोर्चा संभालना शुरू कर दिया था. रंगोत्सव से पहले पुलिस ने ऑपरेशन ऑल आउट चलाकर हजारों आरोपियों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की थी तो वहीं के उस मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मुंबई के प्रमुख चौराहों, सड़कों और राजमार्गों पर पुलिस चौकियां स्थापित की गई थी. पुलिस ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले दो हजार वाहनों पर करीब 19 लाख रुपए जुर्माना लगाया है. इसी तरह ट्रिपल सीट गाड़ी चलाने वाले 525 ड्राइवरों को दंडित किया है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने होली (रंगपंचमी) पर दौरान यातायात का उल्लंघन करने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 188 वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें से 166 मोटरसाइकिल चालक और 17 चार पहिया वाहन चालक शामिल है. इसी तरह यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले 4949 चालकों से 50 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है. यातायात के मुक्त प्रवाह में बाधा उत्पन्न करना के आरोप में 4654 ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे करीब 44 लाख रुपए भुगतान कराया है.

ऐसा रहा कार्रवाई का स्वरूप
अपराध चलान चलान की रकम
बिना हेलमेट ड्राइविंग 4949 4937000
आवागमन में बाधा बनाना 4664 5520500
सिग्नल जंपिंग 1909 1902000
बिना लाइसेंस 826 670500
ट्रिपल सीट 425 424000
नो एंट्री इन वन वे 992 1168500
ड्रंक एंड ड्राइव 183 –
हॉर्न बजाया 45 31500
रिंग साइड ड्राइविंग 33 –
————– — ———– – – ———–
टोटल 17495 1,79,79,250
————- —- ——– —— ————

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version