मुंबई में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसके परिणाम स्वरूप पीने के पानी की खपत बढ़ गई है. लेकिन गर्मी में मुंबई महानगर पालिका के एच पूर्व वार्ड अंतर्गत आने वाले बांद्रा, खार पूर्व के लोगों के लिए परेशान करने वाला अलर्ट जारी किया गया है और यह अलर्ट जारी किया है मुंबईकरों को जलापूर्ति करने वाली महानगर पालिका यानी मनपा ने. मनपा के अनुसार, मंगलवार को एच पूर्व में जलापूर्ति सामान्य नहीं रहेगी. इस दिन ढाई घंटे जलापूर्ति बाधित रहेगी. इस वजह से बांद्रा, खार – पूर्व के कई इलाकों, खासकर बीकेसी में जलापूर्ति प्राभावित होगी.
मनपा की ओर से जारी सूचना के अनुसार मंगलवार अर्थात 8 अप्रैल को जलापूर्ति करने वाली एक मुख्य जलवाहिनी के मरम्मत कार्य संचालित किए जाने की वजह से 8 अप्रैल 2025 को बीकेसी क्षेत्र में सुबह 5 बजे से साढ़े 7 बजे पानी की आपूर्ति की जाएगी. अर्थात 2.5 घंटे के लिए जलापूर्ति बाधित रहेगी.

जरूरत के अनुसार पानी भंडारण का सुझाव
मनपा ने कहा है कि क्षेत्र में जलापूर्ति करने वाली पुरानी तुलसी जल पाइपलाइन को बदलने और मरम्मत करने का फैसला किया है, जो पुरानी हो गई है. इस वजह से काम करने के लिए बांद्रा-पूर्व और पश्चिम में पानी की आपूर्ति करने वाली 600 इंच व्यास वाली पाइपलाइन को बंद किया जाएगा. काम पूरा होने के बाद, एच पूर्व वार्ड में पानी की आपूर्ति में सुधार की उम्मीद है. मनपा ने निवासियों को ऐहतियात बरतते हुए पानी का संभल कर इस्तेमाल करने और जरूरत के अनुरूप पानी जमा करके रखने की सलाह दी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version