मुंबई. शिवसेना के 59वें स्थापना दिवस के मौके पर वर्ली में आयोजित सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना उद्धव बालासाहेब साहेब ठाकरे (यूबीटी) के पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे पर जोरदार पलटवार किया. शिंदे ने उद्धव को चेतावनी देते हुए कहा कि हमसे उलझने की कोशिश मत करना. छेड़ने और हमसे उलझने वाले को हम छोड़ते नहीं हैं. हमने ये तीन साल पहले ही दिखा दिया था.
शिंदे ने कहा कि तीन साल पहले हमने आपका तांगा पलट दिया था और आपके घोड़े फरार कर दिए थे. उन्होंने आगे कहा कि यह एकनाथ शिंदे बालासाहेब और धर्मवीर आनंद दिघे का सच्चा कार्यकर्ता है. बालासाहेब ठाकरे ने अपने भाषण में कहा था कि यह एकनाथ शिंदे धर्मवीर आनंद दिघे का शागिर्द है. हमसे क्यों उलझते हो? हम किसी से उलझते नहीं और जो उलझता है उसे हम छोड़ते नहीं’. ऐसा कहने के दौरान डीसीएम शिंदे ने यूबीटी की तुलना कबाड़ से की और बोले कि जाने दो उस कबाड़ का और अपमान मत करो.
मरे हुए को क्या मारना?
षणमुखानंद हाल में यूबीटी के स्थापना दिवस समारोह के दौरान उद्धव ने अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म प्रहार का डायलॉग बोलते हुए शिंदे, राणे और बीजेपी को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था ‘कम ऑन किल मी’. उसके साथ-साथ उद्धव ने बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार का डायलॉग भी दोहराया था. उन्होंने कहा था कि यदि मुझ पर हमला करने आओगे तो साथ में एंबुलेंस लेकर आना क्योंकि आप आओगे सही सलामत लेकिन अपने पैरों पर वापस नहीं जा सकोगे. उद्धव की इस चुनौती पर तंज कसते हुए शिंदे ने कहा कि वह छुट्टी मनाने लंदन गए थे, वहां से अंग्रेजी फिल्म देखकर आए होंगे. लेकिन मरे हुए को क्या मारना? शिंदे ने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने पहले हु विधानसभा चुनाव में आपको मार दिया था. इसलिए याद रखें कि व्यर्थ शोर मचाने से कलाइयों में जोर नहीं आता है. बाघ की खाल ओढ़ने से भेड़िया बाघ नहीं बनता. इसके लिए शेर जैसा जिगर और बाजुओं में दम जरूरी होता है. सिर्फ मुंह से सांस छोड़ने से कुछ नहीं होता है. इसके लिए कलाई में जिस ताकत की जरूरत होती है, वह मेरे शिवसैनिकों के पास है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version