कास्टिंग काउच सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही होता है, ऐसा नही है. बल्कि स्पोर्ट्स वर्ल्ड में भी काम के बदले ‘कांप्रोमाइज’ यानी बॉस, मालिकों को ‘खुश’ करने का गंदा खेल खेला जाता है. भारतीय मूल की कनाडाई स्पोर्ट्स एंकर येशा सागर इस गंदे खेल का ताजा शिकार बनी है. येशा का आरोप है कि डिनर का ऑफर ठुकराने की वजह से उन्हें बीपीएल यानी बांग्लादेश प्रीमियर लीग छोड़नी पड़ी. येशा, आर्थिक समस्याओं के कारण सतत चर्चा में रहनेवाली बीपीएल में चटगांव किंग्स टीम के साथ जुड़ी थीं. टीम के मालिक समीर कादर चोधरी ने करार का उल्लंघन करने के आरोप में येशा के खिलाफ नोटिस जारी किया था. नोटिस में कहा गया है कि अधिकृत रूप से आमंत्रित किए जाने के बाद भी येशा डिनर के लिए नहीं पहुंची और उन्होंने प्रायोजकों के शूट एवं प्रमोशन शूट में अनुपस्थित रह कर नियमों का उल्लंघन किया है. इन आरोपों का उत्तर देने के दौरान टूर्नामेंट से बाहर निकलने की घोषणा कर दी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version