मुंबई. पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक यात्री प्लेटफार्म के विपरीत दिशा में उतरने के प्रयास के दौरान हादसे का शिकार हो गया. पटरियों के पास लगी लोहे की ग्रिल में लगी रॉड उसके गले में घुस गई. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों से सफर के दौरान प्रतिदिन 8 से 10 लोग हादसाग्रस्त होकर अपनी जान गंवाते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना, बाहर लटकना व रेल पटरी पार करने जैसी अपनी गलतियों के कारण ही हादसे का शिकार होते है. ऐसा ही बुधवार को सुबह 10 बजे के करीब विरार से चर्चगेट जाने वाली ट्रेन में आए 27 वर्षीय युवक के साथ हुआ. मुंबई सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर प्लेटफार्म के विपरीत दिशा में उतरने के प्रयास के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ग्रिल पर गिर गया. इस दौरान ग्रिल में लगा रॉड उसके गले में घुस गया. मुंबई सेंट्रल रेलवे पुलिस ने युवक को नायर अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त जोगेश्वरी निवासी धीला राजेश हमीरा भाई के रूप में हुई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version