मुंबई. नाजायज संबंधों में बाधा बन रहे पति की पत्नी ने अपने प्रेमी से हत्या करवा दी. यह घटना सोमवार को वडाला पूर्व स्थित एंटॉप हिल इलाके में घटित हुई. पड़ोसियों की सतर्कता की वजह से एंटॉप हिल पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को महज दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया.
एंटॉप हिल इलाके के राजीव गांधी नगर स्थित न्यू ट्रांजिट कैंप में 37 वर्षीय इस्माइल अली शेख अपनी 25 वर्षीय पत्नी सुमैया के साथ रहता था. एनाबिया दवा की दुकान के पास रहनेवाला इस्माइल पेशे से कढ़ाई कारीगर था. इस्माइल की हत्या उसकी पत्नी सुमैया और उसके 30 वर्षीय प्रेमी सकलैन गुलाम किबरिया शेख उर्फ जफर ने की थी.

खून के धब्बों ने किया पाप का पर्दाफाश
सोमवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे इस्माइल के घर की पहली मंजिल के बरामदे पर ताजे खून की बूंदे देख कर पड़ोसी चौंक गए. गड़बड़ी की आशंका की वजह से उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी. एंटॉप हिल पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें घर के अंदर इस्माइल शेख का शव मिला. उसके चेहरे और गले पर धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या की गई थी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए साइन स्थित लोकमान्य तिलक अस्पताल पहुंचाया.

बयान बदल रही थी सुमैया
घर में शौहर (इस्माइल) की खून में सनी लाश पड़ी होने के बाद भी बीवी (सुमैया) ने पुलिस को सूचना नहीं दी. ये बात पुलिस को खटक गई. इसलिए सुमैया को पहला संदिग्ध मान कर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. लेकिन वह गोलमोल उत्तर देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगी.
पुलिसिया पूछताछ में खुला राज
सुमैया बार बार बयान बदल रही थी. लेकिन पुलिस थाने में पुलिसिया अंदाज में पूछताछ के दौरान वह टूट गई. उसने बता दिया कि प्रेमी सकलैन की मदद से उसने इस्माइल की हत्या की थी.
सुबह होने की वजह से अधूरा रह गया प्लान
झवेरी बाजार में एक सोने के आभूषण चमकाने की कार्यशाला में काम करने वाला सकलैन एंटॉप हिल में ही रहता था. पुलिस ने दो घंटे के भीतर सकलैन को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि सुमैया के साथ उसका प्रेम संबंध चल रहा था. इस्माइल की इसकी भनक लग गई थी. इस वजह से वह सुमैया से झगड़ा करने लगा था. सोमवार को भी उनकी लड़ाई हुई थी. इसके बाद आरोपी ने सुबह 3 बजे से 8:30 बजे के बीच इस्माइल की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है. दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. सकलैन ने बताया कि सुमैया और उसने इस्माइल के शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया था, लेकिन भोर होने की वजह से वह काम अधूरा छोड़कर भागने को मजबूर हो गया. एंटॉप हिल पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version