क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए इसके नियमों में अब तक कई बार बदलाव किए जा चुके हैं. बदलाव का ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. ऐसा ही कुछ अब ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग में अगले सीजन के दौरान देखने को मिल सकता है. बिग बैश में भारत में होने वाले आईपीएल मैचों के ‘इमपैक्ट प्लेयर’ की तर्ज पर कई क्रांतिकारी बदलाव किए जाने की तैयारी है.
बिग बैश के अगले सीजन में हो सकते हैं ये बदलाव
डेजिगनेटेड हिटर: बिग बैश लीग में सबसे पहले जिस नियम को लेकर चर्चा हो रही है वो है डेजिगनेटेड हिटर (DH). ये कुछ-कुछ आईपीएल में इस्तेमाल होने वाले इम्पैक्ट प्लेयर की तरह है. हालांकि, इमपैक्ट प्लेयर में एक खिलाड़ी को दूसरे से पूरी तरह बदल दिया जाता है. लेकिन DH नियम के तहत दोनों ही टीम अपनी प्लेइंग इलेवन से एक खिलाड़ी को सिर्फ बैटिंग के लिए नॉमिनेट कर सकेंगे. इस खिलाड़ी को फील्डिंग करने की जरूरत नहीं होगी.
डबल प्ले: फिलहाल क्रिकेट में आम तौर पर एक गेंद पर ज्यादा से ज्यादा एक ही बल्लेबाज आउट हो सकते हैं. लेकिन बिग बैश लीग में इसमें भी बदलाव किए जाने की चर्चा है. अगले सीजन में ‘डबल प्ले’ का नियम लाया जा सकता है. इसके तहत एक ही गेंद पर 2 बल्लेबाज आउट हो सकेंगे. इस नियम के बाद दोनों छोर के बल्लेबाजों को रन आउट या एक को कैच आउट या बोल्ड करने के बाद दूसरे को रन आउट किया जा सकेगा.
मेडन फेंकने पर आउट: बिग बैश लीग के अगले सीजन में एक और दिलचस्प बदलाव पर चर्चा जारी है और वो है मेडन फेंकने पर वैरिएशन. इसके तहत अगर कोई भी गेंदबाज लगातार 6 गेंद डॉट फेंकने में सफल रहता है तो बल्लेबाज को आउट दे दिया जाएगा. नहीं तो थोड़ा वैरिएशन करते हुए उसके कोटा से एक ओवर ज्यादा यानि 5वां ओवर डालने की अनुमति दी जाएगी.
बैक टू बैक ओवर: इसके अलावा एक ही एंड से बैक टू बैक दो ओवर डालने की अनुमति देने पर भी विचार किया जा रहा है. अगर कप्तान चाहे तो किसी एक गेंदबाज से लगातार 12 गेंद एक ही एंड से फेंकने के लिए कह सकता है.